in

वाह! Jio का ये प्लान ₹399 में दे रहा पूरे परिवार को अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग वो भी पूरा महीना, पढ़ें पूरी डिटेल

वाह! Jio का ये प्लान ₹399 में दे रहा पूरे परिवार को अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग वो भी पूरा महीना, पढ़ें पूरी डिटेल

वाह! Jio का ये प्लान ₹399 में दे रहा पूरे परिवार को अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग वो भी पूरा महीना, पढ़ें पूरी डिटेल

रिलायंस जियो के पास ढेरों प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान हैं। अधिकतर परिवार में अलग-अलग लोग अपने इंटरनेट के लिए अलग-अलग रिचार्ज कराते हैं। लेकिन जियो का एक प्लान आपकी जरूरत को अकेला ही खत्म कर सकता है।

आज हम आपको रिलायंस जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यह प्लान जियो फाइबर का है, जिसकी कीमत 399 रुपये है।

Jio का ये प्लान ₹399 में दे रहा पूरे परिवार को अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग वो भी पूरा महीना

Bhushan Jewellers Nov

डेटा के साथ कॉलिंग भी

दरअसल इस प्लान में कंपनी महीनाभर के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। आपको डेटा की स्पीड 30Mbps की मिलने वाली है। आप इसके जरिए 10 स्मार्टफोन्स और कई स्मार्ट डिवाइसेस कनेक्ट कर सकते हैं। खास बात है कि इसमें आपको एक लैंडलाइन नंबर भी दिया जाता है, जिसके जरिए आप अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकते हैं। कॉलिंग सुविधा होने से यह आपके स्मार्टफोन को रिचार्ज कराने की जरूरत भी खत्म करता है।

क्या है ये JioFiber 399 plan

हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं, वह जियो का ब्रॉडबैंड प्लान है। जियोफाइबर के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 399 रुपये (जीएसटी अलग) है। खास बात है कि प्लान में इतना डेटा मिलता है कि अगर परिवार में 5 लोग भी रहते हैं, तब भी शायद ही खत्म हो पाए।

आप के लिए कितना फायदेमंद..

अगर आपका वर्क फ्रॉम होम चल रहा है, तो यह आपको बढ़िया काम आ सकता है। कोई महिला हाउस वाइफ हैं और अधिकतर समय घर पर ही रहती हैं, तब उनके लिए भी शानदार रहेगा। इसके अलावा यह आपके स्मार्ट टीवी से लेकर बाकी डिवाइसेस के इंटरनेट की भी पूर्ति करेगा

Written by Newsghat Desk

8-इंच की स्क्रीन के साथ बाजार में धूम मचाने आया नोकिया का सस्ता टैबलेट, जानें कितनी है कीमत …

8-इंच की स्क्रीन के साथ बाजार में धूम मचाने आया नोकिया का सस्ता टैबलेट, जानें कितनी है कीमत …

आफत की बरसात : नही थामी बरसात से तबाही, नदियों में बाढ़ से गाडिय़ां बहीं, यात्रा रोकी

आफत की बरसात : नही थामी बरसात से तबाही, नदियों में बाढ़ से गाडिय़ां बहीं, यात्रा रोकी