in

वाह ! WhatsApp ने रिलीज किए ये 3 धांसू फीचर्स, जानकर झूम जाएंगे आप

वाह ! WhatsApp ने रिलीज किए ये 3 धांसू फीचर्स, जानकर झूम जाएंगे आप
वाह ! WhatsApp ने रिलीज किए ये 3 धांसू फीचर्स, जानकर झूम जाएंगे आप

वाह ! WhatsApp ने रिलीज किए ये 3 धांसू फीचर्स, जानकर झूम जाएंगे आप

जैसा की हम जानते हैं कि प्रतिस्पर्धा के जमाने में व्हाट्सएप अपने उपभोक्ताओं के लिए नियमित रूप से नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। इस बार भी व्हाट्सएप ने ऐसा ही कुछ किया है। व्हाट्सएप द्वारा रिलीज किए गए 3 नए फीचर्स के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे।

व्हाट्सएप द्वारा रिलीज किए गए फीचर्स में नए वॉइस रिकॉर्डिंग फीचर के साथ खास मेसेजिंग और प्रोफाइल फोटो से जुड़ा एक विशेष फीचर भी शामिल है। कंपनी द्वारा काफी समय से इन नए फीचर्स की बीटा टेस्टिंग की जा रही थी।

Bhushan Jewellers Dec 24

अब इन्हें iPhone यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। इन फीचर्स को कंपनी वर्जन नंबर 22.2.75 के साथ ऑफर कर रही है। ऐंड्रॉयड यूजर्स को इन फीचर्स के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

आइए जानते हैं कि वॉट्सऐप के इन फीचर्स में क्या कुछ है खास….
अब आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं भेज पाएगा वॉट्सऐप मैसेज…

यह फीचर iOS 15 में मौजूद Focus Mode का इस्तेमाल करता है। इस फीचर की मदद से iOS 15 यूजर यह तय कर सकते हैं कि उन्हें कौन मेसेज कर सकता है और कौन नहीं।

।iOS 15 में मिलने वाले इस फीचर के जरिए यूजर अपने आईफोन को DND मोड में डाल सकते हैं। यह फीचर शुरुआत में केवल iMessage ऐप के लिए आता था, लेकिन अब कंपनी ने इसे वॉट्सऐप में भी उपलब्ध करा दिया गया है।

जानें क्या है नया वॉइस रिकॉर्डिंग फीचर

इस फीचर का यूजर्स को काफी इंतजार था। आईफोन यूजर नए अपडेट के बाद इस फीचर को यूज कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को वॉइस मेसेज को रिकॉर्ड करते वक्त उसे पॉज और वहीं से रेज्यूम यानी फिर से रिकॉर्डिंग शुरू करने की सहूलियत देता है।

इस फीचर का एक फायदा यह भी होगा कि यूजर वॉइस नोट को रिकॉर्ड करते वक्त उसे पॉज करते सुन भी सकते हैं। रिकॉर्डिंग सही न होने पर उसे डिलीट किया जा सकता है और अगर रिकॉर्डिंग सही है, तो उसे वहीं से आगे कंटिन्यू किया जा सकता है।

अब नोटिफिकेशन्स में दिखेगी यूजर की प्रोफाइल फोटो

इस फीचर की खास बात है कि अब iOS 15 यूजर्स को वॉट्सऐप नोटिफिकेशन्स में मेसेज भेजने वाले का फोटो भी दिखेगा। अपडेट से पहले यूजर्स को नोटिफिकेशन्स में केवल यूजर का नाम दिखता था। इस फीचर को यूज करने के लिए आईफोन यूजर्स को iOS 15 या लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करना होगा।

Written by newsghat

पांवटा साहिब में देर रात हुई फायरिंग में एक की मौत, एक गंभीर

पांवटा साहिब में देर रात हुई फायरिंग में एक की मौत, एक गंभीर

अब Linkedin के जरिए होगी नौकरियों की बौछार, यहां मिलेगा आपका मनचाहा पैकेज

अब Linkedin के जरिए होगी नौकरियों की बौछार, यहां मिलेगा आपका मनचाहा पैकेज