नाहन। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में दशकों से चले आ रहे पेयजल संकट को काफी हद तक दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लगातार किए जा रहे प्रयासों और लंबी जददोजहद के उपरांत हमने नाहन विधानसभा क्षेत्र में पेयजल किल्लत को दूर करने में काफी हद तक कामयाबी हासिल की है।
डा. राजीव बिन्दल ने यह बात गत शुक्रवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के बिक्रमबाग और देवनी पंचायतों के प्रवास के दौरान स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने इस अवसर पर बिक्रमबाग और देवनी पेजयल योजनाओं तथा ‘‘टयूबलर वैल’’ का जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया।
डा. बिन्दल ने कहा कि बिक्रमबाग और देवनी पंचायतें मारकंडा नदी के किनारे अवस्थित होने के बावजूद भी पीने के स्वच्छ पानी की तंगी से जूझती रही हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों पंचायतों के पेयजल को सुधारने का काम तेज गति से शुरू किया गया है जिसके लिए टयूबलर वैल का एक नायाब तरीका निकाला गया है। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में ‘टयूबलर वैल’’ बनाकर पेयजल देने की शुरूआत की है जिसमें हमने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
उन्होंने कहा कि बिक्रमबाग और देवनी पंचायतों में आने वाले दिनों में तीन बड़े ‘‘परकोलेशन वैल’’ व 8 ‘‘टयूबलर इनटेक’’ बनाए जाएंगे जिनकी कामयाब शुरूआत की जा चुकी है। इस कार्य पर लगभग 1.70 करोड रुपये व्यय किया जाने वाले है। इसी प्रकार उक्त दोनों पंचायतों की सिंचाई येाजनाओं के सुधार पर काम किया जाएगा जिस पर करीब 2.20 करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे।
डा. बिन्दल ने कहा कि हम नाहन विधानसभा क्षेत्र की पेयजल किल्लत वाली अन्य पंचायतों वहीं कुछ पुरानी योजनाओं को अपग्रेड भी किया जा रहा है।
in Regional