विद्युत सब स्टेशन में ब्लास्ट से लाखों के उपकरण जले, घबराए स्टाफ ने भाग कर बचाई जान…
अगले दो दिन विद्युत बाधित रहने की आशंका, पढ़ें क्या बोले अधिकारी
33 केवी स्टेशन में जबरदस्त ब्लास्ट के साथ लाखों रुपये के विद्युत उपकरण जल गए हैं।जिसमे कर्मचारियों ने मशक्कत कर किसी तरह से अपनी जान बचा ली है।
आपको बता दें कि 33 केवी स्टेशन देहरा में जबरदस्त ब्लास्ट से लाखों रुपये के विद्युत उपकरण जल कर राख हो गए है जबकि बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई है। कुछ कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिसके बाद पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
हादसा साढ़े चार बजे का है कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक लाखों रुपये के उपकरण जलकर राख हो चुके थे। हादसा हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित देहरा में पेश आया।
वहीं अगले दो दिन तक देहरा उपमंडल व में अंधेरा छाया रहेगा, क्योंकि यह महंगे उपकर स्टॉक में नहीं होते हैं,और नए लेकर आने व रिप्लेस करने में दो दिन से ज्यादा का समय लग सकता है जिसमे व्यवसायियों को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
132 केवी सब स्टेशन के एसडीओ शांति भूषण ने बताया कि लाइन में हेवी फॉल्ट आने से ब्लास्ट हुआ है, जिसकी वजह से फॉल्ट में नुकसान भी बहुत हुआ है, जिसमें 33 केवी के ब्रेकर टोटल डैमेज हुए हैं। सात करंट ट्रांसफार्मर भी डैमेज हुए हैं, तीन पिटी को नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने यह भी कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं जल्द से जल्द ही बिजली की सप्लाई शुरू की जा सके, लेकिन अत्यधिक नुकसान के चलते बिजली आपूर्ति के लिए अधिक समय भी लग सकता है।
देहरा और ज्वालामुखी में बंद रहेगी विद्युत सप्लाई जबकि प्रागपुर की सप्लाई को कोहला से चलाया जा रहा है, जबकि हरिपुर का कुछ एरिया भी कांगड़ा से चल सकता है। देहरा और ज्वालामुखी में 33 केवी की सप्लाई बंद रहेगी, ज्वालामुखी सप्लाई भी नादौन से चल सकती है।
जानकारी देते हुए देहरा विद्युत विभाग के एक्सईएन कुलदीप सिंह राणा ने कहा कि 33 केवी देहरा में ब्लास्ट हुआ है इससे ब्रेकर, सिटी, पिटी खराब हुए हैं और जंपर भी जल गए हैं
उन्होंने कहा कि हरिपुर की बिजली हम कांगड़ा से चला रहे हैं और प्रागपुर कि कोहला से चला देंगे, लेकिन देहरा व ज्वालामुखी में बिजली बंद रहेगी।