विधायक प्राथमिकता में ना डालने के कारण लटकी है सतौन-भटरोग सड़क की डीपीआर: नाथूराम चौहान
शिलाई के नेताओं को मात्र चुनाव के समय ही आती है जनता की याद…
आम आदमी पार्टी के नेता नाथूराम चौहान ने पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता कर कहा कि नेशनल हाईवे 707 के कच्ची ढांग में धंसने के बाद प्रशासन व विभाग को सतौन से भटरोग सालवाला सड़क की याद आती है।
उन्होंने कहा कि 2019 में पांवटा साहिब शिलाई नेशनल हाइवे 707 कच्ची ढांग के पास ध्वस्त हो गई थी। उस समय लोगों ने गिरी नदी के रास्ते सफर तय किया था तथा पांवटा साहिब जाने के लिए कोई वैकल्पिक सड़क नहीं बनी थी।
उसके बाद लोक निर्माण विभाग ने सतौन से भटरोग सालवाला सड़क के लिए करीब 11 करोड़ रूपए की डीपीआर तैयार की थी लेकिन उस सड़क को दो साल से विधायक प्राथमिकता में नहीं डाली गई।
जिस कारण भटरोग सड़क आज तक लटकी हुई है। नाथूराम चौहान ने कहा कि पांवटा साहिब -शिलाई नेशनल हाईवे पीछले चार दिनों से बंद पड़ा हुआ है तथा गिरिपार क्षेत्र की 60 पंचायतों के लोग परेशानी से जूझ रहे है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान तथा खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर तथा जिले के किसी भी अधिकारी ने मौके तक आने की जहमत तक नहीं उठाई।
उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के नेताओं को मात्र चुनाव में ही शिलाई के जनता की याद आती है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।