in

विधायक बिंदल ने किया बीडीओ आफिस भवन का भूमि पूजन, निर्माण कार्य शुरू

विधायक बिंदल ने किया बीडीओ आफिस भवन का भूमि पूजन, निर्माण कार्य शुरू

विधायक बिंदल ने किया बीडीओ आफिस भवन का भूमि पूजन, निर्माण कार्य शुरू

-3.08 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर आईटीआई के समीप बनेगा भवन

-वर्षों का सपना हुआ साकार, जल्द तैयार होगा बीडीओ भवन: बिंदल

Bhushan Jewellers Dec 24

विधायक डा. राजीव बिन्दल ने आज राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर आईटीआई के समीप बीडीओ आफिसर के नये भवन का भूमि पूजन किया और निर्माण कार्य प्रारम्भ किया। इस चार मंजिला भवन पर 3.08 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इस भवन में कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा समुचित पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध होगी।

डा. राजीव बिन्दल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि बीडीओ आफिस ग्रामीण विकास का केन्द्रीय स्थल है। यहां पर पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधि निरंतर अपने कार्य लेकर आते हैं वहीं आम जन भी इस कार्यालय में अपने कार्य लेकर पहुंचता है।

उन्होंने कहा कि नाहन में बीडीओ आफिस के नये भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। जब यह शानदार भवन बन कर तैयार होगा तो हर लिहाज से ग्रामीण लोगों के लिए हित कर रहेगा।

डा. बिन्दल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में नाहन विधानसभा क्षेत्र माॅडल निर्वाचन क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार में नाहन शहर में करोड़ांे रुपये के भवनों का निर्माण और लोर्कापण किया गया है और हमारा नाहन पहले वाला नाहन नहीं रहा जहां भवनों की, जनसेवा स्थलों की हमेशा कमी खलती थी।

उन्होंने कहा कि नाहन शहर में समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाया गया है, पर्किग स्थलो का निर्माण किया जा रहा है और अन्य नागरिक सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं। डा. बिन्दल ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनहित को ध्यान में रखकर चाहिए क्योंकि पंचायतें ग्रामीण विकास का आधार हैं।

उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14वें और 15वें वित्त्तायोग के तहत पंचायतों को इतना धन दिया, इतना सशक्त कर दिया है कि पंचायत अपने आप में ग्रामीण विकास की नई गाथा लिखने में सक्षम है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि आगे बढ़कर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करें और जो कार्य उनके अधिकार क्षेत्र में हैं और जो बजट उन्हें मिल रहा है उसका सदुपयोग जनहित में करें।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि डा. राजीव बिन्दल के नेतृत्व में नाहन विधानसभा में करोड़ो रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि डा. राजीव बिन्दल दिन-रात जनता की भलाई के बारे में सोचते हैं और आज जो नाहन क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलवाव, परिर्वतन और वािकस परियोजनाएं हम देख रहे हैं वह सब डा. बिन्दल की मेहनत का नतीजा है।

स अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष अनिता शर्मा, उपाध्यक्ष हीरो देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मंडल महामंत्री मनीष चैहान, सैनवाला के प्रधान संदीपक ने भी अपने विचार रखते हुए बीडीओ आफिस कार्यालय भवन का कार्य आरम्भ करने के लिए डा. राजीव बिन्दल का आभार जताया।

Written by

हिमाचल में बस-बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, सिरमौर के युवक की मौत, एक घायल

हिमाचल में बस-बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, सिरमौर के युवक की मौत, एक घायल

एक ऐसी मांग जिसे अपने दोस्त बलदेव तोमर के आग्रह के बाद भी टाल गए सीएम जयराम…

एक ऐसी मांग जिसे अपने दोस्त बलदेव तोमर के आग्रह के बाद भी टाल गए सीएम जयराम…