विशेषज्ञ पद पर नियुक्ति लें और पाये 50,000 से ज्यादा सैलरी…..
किस पद हेतु मांगा गया आवेदन….
अगर आप कृषि क्षेत्र के छात्र रहे हैं और कृषि के क्षेत्र में आपके पास उच्च शिक्षा है तो आपके पास एक मौका है कि आप विशेसज्ञ के रूप में नियुक्ति लेकर 50000 से अधिक की सैलरी प्राप्त कर अपने सपने साकार करें।
ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं क्योंकि श्रम साधना अमरावती कृषि विज्ञान केंद्र ने विषय विशेषज्ञ पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं जिसका प्रोसेस नीचे दिया हुआ है।
किस पद हेतु मांगा गया आवेदन….
सबसे पहले आपको यह बता दें कि कृषि विज्ञान केंद्र ने विषय वस्तु विशेषज्ञ हेतु आवेदन माँगे हैं यह स्पष्ट कर दें कि यह विशेषज्ञता पशुपालन और डेयरी विज्ञान में होनी चाहिये।
क्या है आवेदन की आयु सीमा…
आयु सीमा के बारे में निर्देशित करते हुये कहा गया है कि आवेदक की उम्र आवेदन करने की अंतिम तिथि को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये,अर्थात मोटे मोटे तौर पर हम यह समझ सकते हैं कि आपकी आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिये तभी आप आवेदन करने योग्य समझे जायेंगे।
क्या हैं अनिवार्य योग्यतायें…..
अब जरा योग्यता की बात कर ली जाये तो उम्र सीमा के अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यताओं हेतु यह कहा गया है कि आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयबसे पशुपालन व डेयरी विज्ञान में परास्नातक या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिये अगर आपके पास ऐसी कोई डिग्री है तो आप विशेषज्ञ पद हेतु आवेदन कर सकते हैं।
क्या होगा वेतन…
वेतन के बारे में आपके मन मे जिज्ञासा हो सकती है अतः मैं उस जिज्ञासा को शांत करने हेतु यहीं पर स्पष्ट कर देता हूँ कि इस पद पर चयनित हुये युवक अथवा युवती को लगभग 56100 रु का वेतन देय होगा जो सातवें वेतनमान के अनुरूप है।
कैसे होगा चयन…
अगर बात चयन प्रक्रिया की करें तो आपको बता दें कि आवेदन कर्ताओं में से संस्थान एक शार्ट लिस्ट तैयार करेगा,शार्ट लिस्टेड आवेदकों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जायेगा और इसी साक्षात्कार के आधार पर आपका अंतिम चयन होगा।
कैसे करें आवेदन…..
अब आवेदन प्रोसेस के बारे में जान लें तो आपको बता दें कि आपको आवेदन ऑफ लाइन करना होगा और अपने प्रपत्र अपने नियोक्ता द्वारा एनओसी सहित 7 फरवरी 2022 से पहले भेजने होंगे, विस्तृत जानकारी के लिये आप ऑफिसियल वेबसाइट www.kvkdurgapur.in पर विजिट कर संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं।