in

वो मैसेज जो आपको डराते थे, Whatsapp करेगा अब उनका इलाज

वो मैसेज जो आपको डराते थे, Whatsapp करेगा अब उनका इलाज

वो मैसेज जो आपको डराते थे, Whatsapp करेगा अब उनका इलाज

WhatsApp में आया नया फीचर, ज्यादा स‍िक्योर रहेगी आपकी प्राइवेसी

व्हाट्सएप ने अब एक नया फीचर जारी किया है। इससे यूजर्स की प्राइवेसी ज्यादा secure रहेगी। WhatsApp में पहले से ही disappearing messages का फीचर दिया गया है।

पहले इसे सभी चैट के लिए ऑन करना होता था, लेकिन अब यूजर्स के पास सभी नए वन ऑन वन चैट के लिए इस फीचर के लिए ऑटोमेटिकली ऑन करने का option मौजूद रहेगी।

इसे set करने से इन व्हाट्सएप के सभी फ्यूचर मैसेज ओटोमेटिकली delete हो जाएंगे। यानि व्हाट्सएप यूजर्स के पास अब एक नई ऑप्शन होगी, जिससे वो नई chats के लिए इस feature को default turn on करके रख सकते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

सेट किए गए टाइम के बाद chats से मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे। आपको बता दें कि WhatsApp ने disappearing messages feature को पिछले साल november में जारी किया था। इसमें 7 दिन का duration दिया गया था।

कंपनी अब disappearing messages के लिए दो new duration को ऐड कर रही है. इसमें यूजर्स को अब 24 hours और 90 days का भी option मिलेगा. पहले से मौजूद 7 days का ऑप्शन अभी भी मौजूद रहेगा। Users जो इस feature का on करेंगे उनके chat में एक message display होगा जो लोगों इस बारे में बताएगा।

Written by Newsghat Desk

2 किलो 527 ग्राम चरस सहित दबोचा तस्कर

2 किलो 527 ग्राम चरस सहित दबोचा तस्कर

पांवटा साहिब में घर से चल रहा था अवैध शराब का कारोबार…

पांवटा साहिब में घर से चल रहा था अवैध शराब का कारोबार…