शरारती तत्वाें ने ताेड़ दिए एक दर्जन गाड़ियाें के शीशे, लाेग बाेले पुलिस गश्त बढ़ाई जाए
शरारती तत्वाें ने सड़क किनारे खड़ी लगभग एक दर्जन गाड़ियाें के शीशे ताेड़ दिए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच कारवाई शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां राजधानी शिमला के मल्याणा वार्ड के धाेबीघाट से लेकर न्यू फ्लावरडेल तक सड़क पर पार्क की गई गाड़ियाें के शीशे ताेड़े गए हैं।
इससे पहले भी यहां पर गाड़ियाें के चाेरी हाेने का मामला सामने आया था। गाड़ी मालिक ज्याेति कुमार, अनिल वर्मा, अर्चित कुमार और दिनेश मैहता का कहना है कि बीती मंगलवार रात किसी ने गाड़ियाें के शीशे ताेड़े।
सुबह जब वे अपनी गाड़ियाें के पास पहुंचें ताे देखा इसके शीशे ताेड़े हुए थे। कुछ लाेग बेवजह ही इस तरह की हरकत कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ युवक यहां नशा करने के लिए आते हैं। उन्हाेंने ही गाड़ियाें के शीशे ताेड़े हैं। फिलहाल लाेगाें ने इसकी सूचना पुलिस काे दी है।
पुलिस इस एरिया में गश्त बढ़ाए: पार्षद
मल्याणा वार्ड के पार्षद कुलदीप ठाकुर का कहना है कि पुलिस काे इस बारे में कई बार सूचित किया गया है। इसके बावजूद भी पुलिस गश्त नहीं बढ़ाई जा रही है।
लाेगाें के पास यहां पर पार्किंग की काेई व्यवस्था नहीं है, मजबूरन लाेगाें काे सड़काें के किनारे वाहनाें काे पार्क करना पड़ता है। ऐसे में कुछ शरारती तत्वाें रात में आकर गाड़ियाें से छेड़छाड़ करते हैं और शीशे ताेड़ देते हैं। उन्हाेंने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द अाराेपियाें काे पकड़े।
नशे का अड्डा बनता जा रहा है धाेबीघाट
सचिवालय से महज आधा किलाेमीटर दूर धाेबीघाट इन दिनाें नशे करने का अड्डा बनता जा रहा है। यहां पर जंगल हाेने के चलते कुछ लाेग नशा करने के लिए यहां आते हैं।
स्थानीय लाेगाें ने इस बारे में पुलिस काे भी सूचित किया था, इसके बावजूद भी काेई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। वहीं, इस मामले में छाेटा शिमला थाने के एसएचओ विकास शर्मा का कहना है कि लाेगाें की शिकायत आई है। जल्द ही शरारती तत्वाें काे गिरफ्तार किया जाएगा।