in

शहादत : नौसेना में तैनात हिमाचली जवान ब्लास्ट में हुआ शहीद, 11 सैनिक घायल…

शहादत : नौसेना में तैनात हिमाचली जवान ब्लास्ट में हुआ शहीद, 11 सैनिक घायल…

शहादत : नौसेना में तैनात हिमाचली जवान ब्लास्ट में हुआ शहीद, 11 सैनिक घायल…

हिमाचल प्रदेश में स्थित हमीरपुर के बड़सर के तहत सठवी गांव से ताल्लुक रखने वाले शहीद सुरेंद्र ढटवालिया अपने पीछे मां पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं।

मुंबई स्थित नौसेना डॉकयार्ड में मंगलवार को युद्धपोत आईएनएस रणवीर में हुए अचानक धमाके में हिमाचल के वीर सपूत के शहीद होने की खबर सामने आई है।

शहीद सुरेंद्र ढटवालिया (47 वर्ष) हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर अंतर्गत सठवीं गांव के निवासी थे। जानकारी है की इस धमाके में नौसेना के तीन जवान शहीद हुए हैं, वहीं 11 नौसैनिक घायल हुए हैं।

Bhushan Jewellers Nov

सुरेंद्र ढटवालिया भारतीय नौसेना में एमपीसीओ रैंक के अधिकारी थे। पिछले 28 वर्षों से भारतीय नौसेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

शहादत समाचार सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौर गई। शहीद जवान अपने पीछे माता केहरो देवी, पत्नी नीलम एवं दो बेटियां अंशिका तथा काजल को छोड़ गए है।

एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह बुधवार रात दिल्ली पहुंची है। तथा परिवार पार्थिव को लेने दिल्ली पहुंचा है तथा आज यानी वीरवार के दिन संस्कार की रस्म अदा होगी।

आईएनएस रणवीर पूर्वी नौसेना कमान से नवंबर 2021 से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था। विस्फोट कैसे हुआ इसके कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

बता दें कि विध्वंसक आईएनएस रणवीर 28 अक्तूबर, 1986 को भारतीय नौसेना में शामिल हुआ था। हथियारों और सेंसर से लैस यह 30 अधिकारियों और 310 नाविकों के एक दल द्वारा संचालित है।

इसमें सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, विमान भेदी और मिसाइल रोधी टारपीडो और पनडुब्बी रोधी रॉकेट लांचर हैं।

Written by Newsghat Desk

करंट लगने से घायल मोर तड़फ का आ गिरा गौशाला के फर्श पर

करंट लगने से घायल मोर तड़फ का आ गिरा गौशाला के फर्श पर

हरियाणा-हिमाचल के बीच आदिबद्री बांध को लेकर कल होगा एमओयू : सुखराम

हरियाणा-हिमाचल के बीच आदिबद्री बांध को लेकर कल होगा एमओयू : सुखराम