शातिर चोरों का पीछा करके पुलिस ने दबोचा
पुलिस को मिली थी स्कूटी चोरी होने की सूचना
थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है आरोपी की पहचान भी कर ली गई है। यह खबर गाजीपुर जिले से सामने आई है।
बता दें पुलिस ने इनके पास से चोरी के चार वाहन भी बरामद किए हैं तो वहीं पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद चोरी के 9 केस सुलझाने का दावा भी किया है।
पुलिस को मिली थी स्कूटी चोरी होने की सूचना
आपको बता दें कि अतिरिक्त जिला पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार ने बताया कि गाजीपुर थाना पुलिस को शनिवार को स्कूटी चोरी हो जाने की सूचना मिली थी।
मौके पर पहुंचे टीम को पीड़ित फिरे भड़ाना ने बताया कि वह अपने घर में रात को सो रहे थे। तभी 2:00 बजे के करीब खटपट की आवाज सुनाई दी।
बाहर देखने पर दो युवक उनकी स्कूटी चोरी करके ले जा रहे थे। पीछा करने पर जोर स्कूटी लेकर गाजीपुर पेपर मार्केट की तरफ फरार हो गए।
डेढ़ किलोमीटर तक पुलिस ने पीछा करके चोरों को पकड़ा
आपको बता दें कि ऐसा ही विशाल और कांस्टेबल दिनेश ने पीड़ित के बताए हुए रास्ते पर चोरों का पीछा किया। सुबह करीब 3:45 बजे दोनों चोर खेड़ा कॉलोनी के पास मिल गए बरखेड़ा करने वालों ने पुलिस को देखते ही वह फरार होने लगे तो वहीं पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर तक पीछा करके दोनों को दबोच लिया और जेल भेज दिया तो वहीं पीड़ित की स्कूटी भी बरामद कर ली गई है।