शिमला के यूएस क्लब में लगी आग, धूं धूं कर जला ट्रांसफार्मर साथ लगते भवन में खासा नुकसान…..
हिमाचल प्रदेश की राजधानी में यू एस क्लब बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर में सोमवार को अचानक आग लगने से काफी नुकसान हो गया है।
आगजनी की यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की है जब अग्निशमन केंद्र मॉल रोड से दमकल विभाग की टीम फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास कर रही है।
वहीं,छोटा शिमला और बालूगंज से भी फायर टेंडर बुलाए गए हैं। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है। घटनास्थल के समीप लोक निर्माण विभाग, शिमला जल प्रबंधन कम्पनी समेत कई अन्य महकमों के कार्यालय तथा कई रिहायशी मकान भी स्थित हैं।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग बुझाने का हर संभव प्रयास जारी हैं। इस दुर्घटना में लाखो का नुकसान हुआ है जबकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।