Fair deal
Dr Naveen
in

शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान के बयान पर भड़के हाटी नेता, पढ़ें क्या बोले हाटी समिति के पदाधिकारी

शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान के बयान पर भड़के हाटी नेता, पढ़ें क्या बोले हाटी समिति के पदाधिकारी
Shubham Electronics
Diwali 01

शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान के बयान पर भड़के हाटी नेता, पढ़ें क्या बोले हाटी समिति के पदाधिकारी

 

Shri Ram

पांवटा साहिब में आयोजित हाटी समिति की पत्रकार वार्ता में केंद्रीय हाटी समिति के मुख्य सलाहकार अतर सिंह नेगी ने कहा कि शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान अपनी राजनीतिक चमकाने के लिए लिए हाटी समिति को बदनाम ना करें।

उन्होंने कहा कि विधायक हर्षवर्धन चौहान बोलते है कि 2005 में विधानसभा में मैंने गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने के लिए संकल्प प्रस्ताव पारित किया था। अगर ऐसा है तो वह जनता के सामने सार्वजनिक करें।

अतर सिंह नेगी ने कहा कि विधानसभा में प्रश्न लगाना कोई संकल्प प्रस्ताव नहीं होता है साथ ही कहा कि अर्पणा नेगी द्वारा बनाए गई एथनोग्राफी रिपोर्ट आधी अधूरी थी जिसमें से राजगढ़ क्षेत्र की 19 पंचायतों को बाहर किया गया था।

उन्होंने कहा कि हाटी खुमलियों में सभी नेताओं ने बोला था कि हाटी के लिए हम अपना खून बहाने को भी तैयार है। लेकिन उसके बाद कई नेता खुमलियों से गायब हो गए।

JPERC 2025
Diwali 02

उन्होंने कहा कि हाटी खुमली में सभी लोगों ने कहा था कि जो हमारा काम करेंगे हम उस पार्टी को वोट करेंगे और अब जब जिस पार्टी ने हाटी समुदाय का काम किया है तो उस पार्टी साथ भी देना पड़ेगा।

Diwali 03
Diwali 03

पत्रकार वार्ता में अतर सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी रैली में देश के सामने कहा था कि हाटी समुदाय का बहुत बड़ा काम हुआ है।

सतौन में आयोजित हाटी आभार रैली में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बोला था कि हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने से हाटी की 25 पीढ़ियों को इसका लाभ मिलेगा और साथ में ये भी कहा कि मैंने अपने पैन से लिखा है किसी के अधिकार खत्म नहीं होंगे तो शंका किस बात की ?

उन्होंने कहा कि कोई भी नेता अपनी नेतागिरी को चमकाने के लिए समाज को बांटने का काम ना करें और हाटी समिति को बदनाम ना करें।

इस मौके केंद्रीय हाटी समिति के सलाहकार खजान सिंह नेगी, हाटी समिति पांवटा साहिब यूनिट के अध्यक्ष ओपी चौहान, जगत राम शर्मा, शिवानंद शर्मा, गुमान वर्मा, सहीराम राणा, ज्ञान चौहान आदि मौजूद थे।

Written by Newsghat Desk

युवाशक्ति परिवर्तन सम्मेलन में गरजे सुनील चौधरी, पुलिस के माध्यम से कार्यक्रम रुकवाने का प्रयास

युवाशक्ति परिवर्तन सम्मेलन में गरजे सुनील चौधरी, पुलिस के माध्यम से कार्यक्रम रुकवाने का प्रयास

राजनैतिक दल चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का करें पालन : गौतम

राजनैतिक दल चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का करें पालन : गौतम