शिलाई : ढाड़स में हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन, पंच परिवर्तन का दिया संदेश, 200 से अधिक लोगों की रही सहभागिता
सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बांदली के ग्राम ढाड़स में आयोजित हिंदू सम्मेलन सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक जागरूकता का प्रभावी मंच बना। सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ग्राम ढाड़स में हिंदू सम्मेलन का सफल और प्रेरणादायक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से करीब 200 लोगों की उपस्थिति रही। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रताप साम्याल रहे। उन्होंने अपने संबोधन में संघ द्वारा प्रतिपादित पंच परिवर्तन विषय पर विस्तार से विचार रखे। समाज को अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ने का आह्वान किया।


प्रताप साम्याल ने कहा कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रभाव से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने युवाओं से भारतीय मूल्यों को आत्मसात करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एकल विद्यालय ढाड़स के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ। बच्चों की मनोहारी प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मन जीत लिया।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि बहादुर सिंह शास्त्री रहे। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सनातन धर्म शाश्वत और सार्वकालिक है।
उन्होंने “वसुधैव कुटुम्बकम्” को सनातन संस्कृति का आधार बताते हुए समाज को इसी भावना से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
सम्मेलन में पधारे सभी अतिथियों का ग्रामवासियों ने स्नेहपूर्वक स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामवासी स्वयंसेवक तपेन्द्र ने कुशलता से किया।
समापन अवसर पर भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन नारायण ने अतिथियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाज के लिए उपयोगी बताया।
इस अवसर पर जोगिंद्र सिंह, इंद्र सिंह, बच्चन सिंह, दीवान सिंह, रतन सिंह, दीपो देवी, तारा देवी, निशा देवी, गुलाबी देवी, मेंहदी देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने भविष्य में भी गांव में इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से कराने की इच्छा जताई। सम्मेलन को सामाजिक जागरूकता की दिशा में अहम पहल माना गया।



