in

शिलाई में दलित महिला को डंडों से पीटा, महिला ने रो रो कर सुनाई दास्तान

शिलाई में दलित महिला को डंडों से पीटा, महिला ने रो रो कर सुनाई दास्तान

शिलाई में दलित महिला को डंडों से पीटा, महिला ने रो रो कर सुनाई दास्तान

कहा -दबंग दे रहे जिदान की तरह जान से मरने की धमकी..

शिलाई के क्यारी गुण्डाह में एक 50 वर्षीय महिला की डंडों से पिटाई का मामला सामने आया है शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस बारे में जानकारी देती है सत्या देवी निवासी क्यारी (शिलाई) ने बताया कि बीते कल उनकी घासनी वाली जमीन पर कुछ पशु छोड़ दिए गए और जब हमने उसका विरोध किया तो उसकी डंडों से पिटाई की गई ।

सिर्फ इतना ही नहीं आरोपी तपेंद्र ठाकुर निवासी क्यारी गुण्डाह ने 50 वर्षीय महिला और उसकी बेटों को जान से मारने की धमकी भी दी है।

Bhushan Jewellers Nov

महिला ने आरोप लगाए हैं कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखती है और आरोपी स्वर्ण जाति से है। उन्होंने धमकी दी है कि जिंदान की तरह उन्हें भी परिवार सहित खत्म किया जाएगा।

दूसरी ओर, इस बारे में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि शिलाई क्षेत्र से लगातार दलित शोषण की शिकायतें बढ़ रहे हैं ऐसे में शिलाई क्षेत्र के बेहद गरीब और कमजोर अनुसूचित जाति के लोग अपने आपको बेहद डरा और ठगा महसूस कर रहे।

क्योंकि शिलाई जल्द ही जनजातियों क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा जिसके बाद अनुसूचित जाति की ढाल अट्रोसिटी एक्ट भी खत्म हो जाएगा जिसके बाद दलित लोगों का जिला और भी अधिक दुश्वार हो जाएगा।

Written by Newsghat Desk

पूर्व सैनिक की बेटी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, पांवटा साहिब एसडीएम कार्यालय के समक्ष हंगामा

पूर्व सैनिक की बेटी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, पांवटा साहिब एसडीएम कार्यालय के समक्ष हंगामा

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के सीबीएसई 12वीं में अक्षत ने 98.6 और शिवांशु ने 98 फीसदी अंक

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के सीबीएसई 12वीं में अक्षत ने 98.6 और शिवांशु ने 98 फीसदी अंक