in

शिलाई में पराली से लदी पिकअप के नीचे आने से एक की मौत

शिलाई में पराली से लदी पिकअप के नीचे आने से एक की मौत

शिलाई में पराली से लदी पिकअप के नीचे आने से एक की मौत

पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया

शिलाई उपमंडल के तहत आने वाले लिंक रोड़ गंगटोली-बाम्बल पर पराली से लदी पिकअप पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह पुत्र स्व जवाला सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गत रात करीब 9:30 बजे अपने घर के बाहर खडा था और सामने पराली से लदी एक पिकअप चढाई चढ रही थी और अचानक पिकअप चढाई में पलट गई।

Bhushan Jewellers Dec 24

जब यह दौड कर सडक पर गया तो देखा कि पिकअप गंगटोली से बाम्बल रोड पर बांई तरफ पलटी हुई थी। पिकअप चालक ने पूछने पर अपना नाम रवि दत्त पुत्र रंगी लाल निवासी गांव डाबरा बतलाया।

चालक ने बताया कि पिकअप में ओट लगाने के लिए कंठी राम गया था। जब दोनों ने पीछे जाकर देखा तो कंठी राम पराली से भरी पिकअप की बाडी के नीचे दबा हुआ था। सिर व मुंह में चोटे लगी थी।

कंठीराम को इलाज के लिए शिलाई अस्पताल लाया, जहां पर डाक्टर ने कंठी राम को मृत घोषित कर दिया।

शिलाई पुलिस ने लापरवाही से पिकअप चलाने पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में अदालत ने दोषी को सुनाई कठोर कारावास की सजा, पढ़े क्या है पूरा मामला

सिरमौर में अदालत ने दोषी को सुनाई कठोर कारावास की सजा, पढ़े क्या है पूरा मामला

विकास नगर में दर्दनाक हादसा, जिंदा जला बुजुर्ग…

विकास नगर में दर्दनाक हादसा, जिंदा जला बुजुर्ग…