शिलाई में शादी समारोह के दौरान जातीय आधार पर प्रताड़ना की शिकायत पर जल्द हो कारवाई : भीम आर्मी
शिलाई में शादी समारोह के दौरान जाति के आधार पर खाना परोसे जाने को लेकर एक सप्ताह पहले शिकायत शिलाई थाने में दी गई थी जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार, अमित कुमार, कमल ने कहा कि शिलाई क्षेत्र सहित जिला सिरमौर में सबसे अधिक दलित शोषण किया जा रहा है जिसकी शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई पुलिस या प्रशासन करने को तैयार नहीं है।
शिलाई में दलित और दूसरे लोगों को अलग- अलग खाना परोसने को लेकर वीडियो वायरल हुआ है साक्षी के होते हुए भी पुलिस और प्रशासन कानून और संविधान को दरकिनार कर आरोपियों की सुरक्षा में लग गया है।
भीम आर्मी के कई लोगों को दबाव बनाया जा रहा है कि इस तरह की हरकतें बंद करें क्षेत्र में तनाव ना फैलाएं जबकि दलित के साथ ही इन क्षेत्रों में खुलेआम शोषण किया जा रहा है।
भीम आर्मी के पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन शांति से शिकायत पर काम नहीं करता है तो सड़कों पर उतरना और धरना प्रदर्शन करना जरूरी हो जाएगा जल्द ही अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो सड़कों पर उतर कर पुलिस प्रशासन और सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा।