in

शिवा-बनौर सड़क की टयरिंग कार्य शुरू, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया भूमि पूजन

शिवा-बनौर सड़क की टयरिंग कार्य शुरू, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया भूमि पूजन

शिवा-बनौर सड़क की टयरिंग कार्य शुरू, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया भूमि पूजन

 

हिमाचल प्रदेश बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने रविवार को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के आंज-भोज इलाके के शिवा से बनौर तक जाने वाली सड़क की टयरिंग कार्य का भूमि पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया।

ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने अपने संबोधन में कहा कि भरली से बनौर तक जाने वाली सड़क का नाबार्ड के तहत टेंडर हुआ है और शिवा से बनौर तक 5 किलोमीटर की सड़क की टायरिंग का कार्य साढ़े चार करोड़ का अवार्ड हुआ है।

Bhushan Jewellers Dec 24

इसमें सड़क की कटिंग, डंगे, वायरकरेट तथा भंवरेड खड्ड में बनने वाली पुलिया कार्य होना है। उन्होंने संबंधित विभाग और ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी नहीं रहनी चाहिए।

शिवा पंचायत प्रधान बविता परमार और सुनोग ग्राम वासियों ने सुनोग हाई स्कूल का नाम शहीद रविंद्र चौहान के नाम से रखने की मांग की।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि सुनोग हाई स्कूल का नाम शहीद रविंद्र सिंह चौहान के नाम से करवाने का आश्वासन दिया।

वहीं बनौर में बनने वाले शहीद राजेंद्र सिंह चौहान स्मारक को बनाने हेतु 3 लाख रुपए देने की घोषणा भी की है।

इससे पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का शिवा बस अड्डे पर फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस अवसर पर महात्मा गांधी के पुण्य तिथि दिवस पर अम्बोया में महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माला अर्पण कर पूरे सम्मान से श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर शिवा पंचायत प्रधान बबीता परमार, भाजपा मंडल महामंत्री व डांडा पागर प्रधान देवराज चौहान, पूर्व बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर, पूर्व प्रधान दौलत राम चौहान, सुंदर सिंह चौहान, पीडब्ल्यूडी एसडीओ योगेश शर्मा, जेई शुरवीर सिंह, कमल तोमर, सुनील परमार, गुरुदत्त चौहान, तपेंद्र चौहान, महेंद्र चौहान, मोहन सिंह चौहान, प्रताप चौहान, मामराज चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

ये 5 Tips यूज करेंगे तो आपका स्मार्टफोन रहेगा बिल्कुल नए जैसा, यूज करके देखें

ये 5 Tips यूज करेंगे तो आपका स्मार्टफोन रहेगा बिल्कुल नए जैसा, यूज करके देखें

दम घुटने से एक युवक की मौत, पुलिस ने बंद कमरे से बरामद किया शव

दम घुटने से एक युवक की मौत, पुलिस ने बंद कमरे से बरामद किया शव