शुरू हो गया SUV Kodiaq कार का उत्पादन, जल्द बनेगी बाजार की रौनक..
भारतीयों की जरूरतों के अनुकूल होगी यह कार…
मीडिया की सुर्खियों में यह काफी चर्चा का विषय है कि Skoda Auto भारत में एसयूवी Kodiaq का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
कंपनी अपनी नई कार औरंगाबाद स्थित अपनी फैक्ट्री में कर रही है। इससे पहले नवंबर महीने के आखिर में Skoda अपनी Karoq एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा हटाया था।
भारतीयों की जरूरतों के अनुकूल होगी यह कार…
स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक गुरप्रताप बोपाराय ने एक बयान में कहा कि MQB Platform पर निर्मित, Skoda Kodiaq अपने विजन पर आगे बढेगा। इस मॉडल में सेफ्टी, ड्राइविंग डायनेमिक्स, आराम और उन्नत Technology का इस्तेमाल किया गया है।
गुरप्रताप बोपाराय ने कहा नई Kodiaq का औरंगाबाद फैक्ट्री की यूनिट में प्रोडक्शन की शुरुआत के साथ एक और प्रोडेक्ट हमारे साथ जुड़ गया है जो इंडियन कस्टमर को उच्च तकनीक, सुरक्षा और आराम प्रदान करेगा।
सफर कितना भी लम्बा हो, अब नही लगेगी थकान…
यह मॉडल उन भारतीय ग्राहकों को आकर्षित करेगा, जो आउटिंग के लिए क बड़ी, शानदार एसयूवी की तलाश कर रहे हैं। नई Kodiaq प्रीमियम लक्जरी सेगमेंट में मील का पत्थर साबित होगी। ये कार इंडिया में हमारी विकास रणनीति की गति को आगे बढ़ाएगी।
सुरक्षा के भी हैं बेहतरीन इंतजामात…
स्कोडा कारॉक में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया इसमें 9 एयरबैग दिए गए हैं, आउट व्यू के लिए 360-डिग्री कैमरा, अनुकूली दूरी सहायता, सक्रिय लेन कीपिंग असिस्ट, ट्रैफिक जाम के लिए स्टार्ट-स्टॉप फ़ंक्शन के साथ सक्रिय क्रूज नियंत्रण दिया गया है। स्पॉट व्हीकल डिटेक्शन और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग भी इसमें दिए गए हैं।
तो इस प्रकार यह कार बेहद खास होने वाली है और बहुत जल्द यह बाजार की रौनक होगी।