शेयर बाजार में निवेश से पहले जान लें कि कैसे करें सही शेयर का चुनाव…
अपनाएंगे ये नियम तो कम जोखिम में मिलेगा बेहतर रिटर्न
वर्तमान में कोरोना महामारी के बाद आम निवेशकों के निवेश के तरीके में अचानक से तेज बदलाव देखने मे आया है, तथा बैंक जमा एवं छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज घटने के बाद छोटे निवेशकों ने भी शेयर बाजार का रुख किया है।
इसके चलते जहां एक ओर छोटी बचत योजनाओं में निवेश घटा है, तब वहीं डीमैट खातों की संख्या इन दिनों बढ़कर 10 करोड़ के पार पहुंच गया है, हालांकि इसके साथ ही जोखिम भी बढ़ा गया है।
शेयर बाजार व शेयरों की समझ नहीं होने से निवेशकों को बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा रहा है, आज हम आपको ऐसे में बाता रहे हैं कि आप किस तरह से सही शेयर का चुनाव करें जो आपके निवेश को जोखिम को कम करते हुए बेहतर रिटर्न दिलाने में सहायता करें।
मजबूत फांडामेंटल कंपनी को ऐसे पहचानें
आज के समय मे किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश से पहले उस कंपनी की वित्तीय स्थिति एवं कारोबार के बारे में जानकारी जुटा ले, और कंपनी के दो साल के वित्तीय परिणाम, किस क्षेत्र में कारोबार करता है तथा बाजार हिस्सेदारी कितनी है इसको आप एक बार चेक कर ले।
इसके बाद बीते चार तिमाही में कंपनी मुनाफे में है व मुनाफा बढ़ रहा या फिर घट रहा इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर ले। आपको यह सभी जानकारी ऑनलाइन आसानी से मिल जायेगा, तथा इसके बाद शेयर की चाल को देंखे।
कभी भी पेनी स्टॉक में निवेश नहीं करें और इसके बाद उस कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस एवं विशेषज्ञों की राय पढ़ ले तथा ऐसा कर आप आसानी से सही कंपनी के शेयर का चयन कर सकते हैं।
लालच काबू में रखें
आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि किसी शेयर में सिर्फ इसलिए अंधाधुंध पैसा नहीं लगाना है क्योंकि वह ऊपर जा रहा है, एवं इसके बजाय इस तेजी के पीछे के कारण को समझने की कोशिश करें।
यदि कंपनी की बुनियादी बातों से शेयरों की तेजी मेल नहीं खा रहा है तब आपका उससे दूर रहने में ही भलाई है। साथ ही यहां पर आपको अपने लालच को काबू में रखना होगा, तथा इसके साथ ही आप कभी भी ब्रोकरों की सलाह आंख मूंदकर मान लेने की गलती नहीं करे।
ग्रोथ की अच्छी संभावना
आज के समय मे बेहतरीन शेयर के चुनाव के लिए कंपनी की ग्रोथ की संभावना को चेक कर ले, तथा यह एक अहम कसौटी हो सकता है, और अब सवाल यह है कि ग्रोथ की अच्छी संभावना को कैसे पता लगाएं, और फंडामेंटल रूप से मजबूत शेयर का पी/ई यानी प्राइस-टू-अर्निंग्स रेशियो यदि 15 से कम है, तब आमतौर पर कीमत को वाजिब मान सकते हैं।
आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए कि पिछले 5 साल में कंपनी की अर्निंग्स ग्रोथ कम से कम 20 फीसदी होना चाहिए। तथा इन तमाम कसौटियों पर खरा उतरने वाला शेयर आने वाले दिनों में कम जोखिम में अच्छा रिटर्न देने वाला साबित हो सकता है।
इसके अलावा शेयर से जुड़ी खबरों, संबंधित इंडस्ट्री की दशा-दिशा एवं पूरी इकॉनमी को प्रभावित करने वाले राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय हालात जैसी बातों पर नजर रखना भी जरूरी होता है।