श्री गुरुगोबिंद सिंह महाविद्यालय: पहलगाम हमले के विरोध में कल पांवटा साहिब में निकला कैंडल मार्च, बाजार बंद
पांवटा साहिब, 22 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस नृशंस घटना के विरोध में पांवटा साहिब के गुरु गोविंद सिंह जी महाविद्यालय के छात्रों ने भावपूर्ण कैंडल मार्च निकाला।
छात्रों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मार्च गीता भवन चौक से शुरू होकर शहीद स्मारक तक पहुंचा। इसकी अगुवाई जिला सिरमौर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरुण ठाकुर, पांवटा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहित सैनी और एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव मनोज चौहान ने की।
कैंडल मार्च में रविंद्र सिंह जॉनी, विक्की, प्रांजल तोमर, प्रियांशु शर्मा, पीयूष, गौरव, रितिक, हिमांशु, अमन, इंद्र, परवीन सहित कई युवा शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर आतंकवाद की निंदा की और शांति की अपील की।
इस मौके पर पांवटा व्यापार मंडल ने भी एकजुटता दिखाई। व्यापारियों ने दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रखकर हमले के खिलाफ रोष जताया। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का समर्थन किया।
अरुण ठाकुर ने कहा, “यह हमला मानवता पर कायराना कृत्य है। हम शहीदों को नमन करते हैं।” मोहित सैनी ने केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। मनोज चौहान ने छात्रों से एकजुट रहने का आह्वान किया।
यह कैंडल मार्च न केवल शहीदों के प्रति सम्मान था, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी दे गया। पांवटा साहिब की यह पहल देशभर में एकता और शांति का प्रतीक बनी।