सकीना डेयरी फार्म: हिमाचल की युवा उद्यमी ने रची सफलता की कहानी…..
मंडी : हिमाचल प्रदेश जिला मंडी के तुंगल की सकीना ठाकुर ने दुग्ध उत्पादन में नया इतिहास लिखा है। उनकी मेहनत और जज्बे ने सकीना डेयरी फार्म को आदर्श बनाया। प्रतिमाह दो लाख की आय के साथ वह युवाओं को प्रेरित कर रही हैं।
सकीना ने कोटली के कून गांव से शुरूआत की। इतिहास में एम.ए. करने के बाद उन्होंने डेयरी व्यवसाय चुना। परिवार और समाज के तानों को नजरअंदाज कर लक्ष्य पर ध्यान दिया। यू-ट्यूब और गुरविंदर डेयरी से प्रेरणा ली।
जुलाई 2024 में सवा लाख की बचत और दो लाख के ऋण से फार्म शुरू किया। एचएफ नस्ल की 14 गायों से रोज 112 लीटर दूध मिलता है। आधुनिक शेड, मिल्किंग मशीन और चारा कटर में निवेश किया।
प्रदेश सरकार के सहयोग से कून में दुग्ध सहकारी समिति बनी। बल्क मिल्क कूलर और एसएनएफ एनालाइजर जैसी सुविधाएं मिलीं। सकीना समिति की दुग्ध प्रापण प्रभारी हैं। 70 परिवारों की आय बढ़ी।
सकीना की मेहनत से फार्म की मासिक आय सवा लाख है। समिति की आय दो लाख तक पहुंची। दूध का मूल्य 41-44 रुपये प्रति लीटर मिलता है। न्यूनतम समर्थन मूल्य 51 रुपये करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
ग्राम पंचायत उपप्रधान विजय कुमार ने सकीना को प्रेरणा बताया। उनकी सफलता से ग्रामीण स्तर पर दुग्ध समितियों को बढ़ावा मिला। सकीना का कहना है कि मेहनत और लगन से हर सपना साकार हो सकता है।