in

सचिवालय से रिटायर पेंशनर की माैत के बाद भी पेंशन लेते रहे, यूं आया मामला सामने

सचिवालय से रिटायर पेंशनर की माैत के बाद भी पेंशन लेते रहे, यूं आया मामला सामने

सचिवालय से रिटायर पेंशनर की माैत के बाद भी पेंशन लेते रहे, यूं आया मामला सामने

हिमाचल सरकार के सचिवालय से रिटायर महिला पेंशनर की माैत के बाद भी परिवार के सदस्याें द्वारा पेंशन लेने का मामला सामने आया है। अब इस मामले में मृतक महिला की पाेती ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

सदर थाने में दर्ज मामले के अनुसार शिकायतकर्ता प्रियंका का कहना है कि वह शिमला के कृष्णानगर वार्ड में रहती हैं। जब वह केवल एक साल की थी, तब उसकी मां ने उसे छोड़ दिया और उसके बाद उसकी दादी आशा रानी ने उसकी देखभाल की।

उसकी दादी आशा रानी एचपी सचिवालय से सेवानिवृत हुई थी। उसकी दादी ने उसके नाम पर वसीयत बनाई है और एसबीआई बैक का एक एटीएम कार्ड इस्तेमाल के लिए दिया था।

Bhushan Jewellers Dec 24

पाेती से एटीएम कार्ड लिया, पेंशन अभी तक ले रहे

शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी दादी आशा रानी की माैत बीते 26 अप्रैल 2021 को जालंधर में हुई। उसके बाद उसके चाचा वीरेंद्र ने उससे यह कहते हुए एटीएम कार्ड ले लिया कि उसे एसबीआई बैंक में दादी का खाता बंद करना है और एटीएम कार्ड भी जमा करना है।

बाद में उसे पता चला कि उसके चाचा वीरेंद्र ने न तो एटीएम कार्ड जमा किया है और न ही उसकी दादी का एसबीआई में पेंशन खाता बंद किया है। वह हर महीने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर पेंशन निकाल रहा है।

एसपी शिमला माेनिका भंटुगरू ने बताया कि कृष्णनगर की रहने वाली प्रियंका नाम की एक शिकायतकर्ता ने एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि उसके चाचा वीरेंद्र ने आपराधिक विश्वासघात किया और सरकार को भी धोखा दिया। एसआई कृष्ण लाल इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद आरोपी काे गिरफ्तार किया जाएगा।

Written by Newsghat Desk

पहाड़ों पर अब बाइक से घूमने का ले मजा, यहां शुरू हुई रेंट ए बाइक सुविधा

पहाड़ों पर अब बाइक से घूमने का ले मजा, यहां शुरू हुई रेंट ए बाइक सुविधा

आढ़तियों के पास फंसे सेब बागवानों के करोड़ो, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

आढ़तियों के पास फंसे सेब बागवानों के करोड़ो, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी