सतौन के एक घर में लगी आग, लाखों रूपए का नुकसान, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू…..
गिरिपार क्षेत्र के सतौन में एक व्यक्ति के घर में आग लगने से लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतौन के निवासी वीरेंद्र सराव के घर में अचानक आग लग गई। सेवानिवृत्त अध्यापक वीरेंद्र सराव ने बताया की आज सुबह से बिजली नहीं थी तथा वह शाम के समय बाजार गये हुए थे शाम करीब 7 बजें बिजली आई तो वह घर की तरफ गया तो दरवाजा खोला तो अंदर धूंआ ही धूंआ निकल रहा था।
उन्होंने बताया की पहले कुछ समझ नहीं आया फिर आसपास के लोगों को बुलाया लोगों ने पानी की पाइप जोड़कर आग बुझाने का काम शुरू किया। बड़ी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वीरेंद्र सराव ने बताया की मकान में कमरे के साथ स्टोर में शॉर्ट सर्किट हुई जिस की चिंगारी स्टोर में रखे सामान पर गिरी तथा आग की लपेटे उठने लगी जिस कारण स्टोर में रखा लाखों रूपए का सामान चलकर राख हो गया।
उधर सतौन सर्कल के पटवारी शांति चौहान ने बताया की घर में आग लगने की सूचना मिली है तथा मौके पर जाकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जायेगी।