सनसनी : लापता युवक की चार दिन बाद नहर से मिली लाश
पुलिस थाना माजरा में परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट….
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, जांच शुरू….
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
माजरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गायब युवक की चार दिन बाद नहर से लाश मिली हैं। मामले में अभी यह सस्पेंस बना हुआ है कि उक्त युवक की साजिशन हत्या हुई है या आत्महत्या की गई हैं ?
बता दें कि माजरा थाना में परिजनों ने 18 मार्च को एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
जिसमें बताया गया था कि जगदीश चन्द्र उर्फ रिंकू 18 मार्च से घुंगरो नामक जगह से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हैं।
परिजनों द्वारा पुलिस थाना माजरा के अलावा सोशल मीडिया पर भी उक्त युवक के संदर्भ में सन्देश डाला था कि किसी व्यक्ति को यह युवक दिखे तो साथ दिए गए सम्पर्क नम्बरों पर तुरन्त सूचना दे।
ये भी पढ़ें : महिला का गला-सड़ा धड़ मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी…
जिसके बाद आज सुबह ही स्थानीय लोगो द्वारा उसकी लाश को नहर के पानी में देखा, और यह सूचना पुलिस को दी।
माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि गायब युवक की नहर से लाश मिली हैं। शव का पोस्टमार्टम करवाकर मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : कार दुर्घटना में 2 नाबालिगों सहित 3 की मौत…
तीन दिनों से लापता बाप-बेटे के शव पुल के पास ढांक से बरामद