समर्थकों ने सोशल मीडिया में चढ़ा केशव को डिप्टी सीएम बनाने का अभियान
हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं जिसमें बीजेपी ने अपने विरोधियों को चित करते हुए बहुमत से सत्ता हासिल की लेकिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या चुनावी मैदान में हार गए इन्हें इनकी प्रतिद्वंदी डॉ पल्लवी ने शिकस्त दी।
इसी बीच भले ही केशव चुनाव हार गए हों लेकिन उनका कद घटा नहीं है समर्थकों का मानना है कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए समर्थकों ने केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपने को लेकर सोशल मीडिया में मुहिम छेड़ दी है।
बता दें शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह व पूर्व विधायक दीपक पटेल समेत तमाम भाजपाइयों ने लखनऊ में केशव प्रसाद मौर्य और से मुलाकात की और भाजपा के प्रचंड बहुमत से जीतने की बधाई दी।
उप मुख्यमंत्री दूबारा बनाने की मांग
आपको बता दें केशव के समर्थक सुमित भाजपाइयों ने उन्हें एक बार फिर से प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाए जाने की मुहिम सोशल मीडिया के माध्यम से छोड़ दिए समर्थकों का कहना है कि उनकी लोकप्रियता बरकरार है।
पार्टी उन्हें डिप्टी सीएम दोबारा बनाए इसके अलावा बताया जा रहा है कि केशव अभी विधान परिषद के सदस्य हैं ऐसे में उनके डिप्टी सीएम बनने की राह और भी आसान हो जाती है
विधान सभा प्रभारी ने हार का जिम्मेदार खुद को ठहराया
आपको बता दें केशव प्रसाद मौर्य के विधानसभा प्रभारी अरूण अग्रवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयं हार की नैतिक जिम्मेदारी ली है अग्रवाल ने कहा जनता को दोष ना दें जनता ने भरपूर सहयोग किया सिराथू विधानसभा का प्रभारी होने की वजह से इस हार का नैतिक जिम्मेदार मैं हू।
2017 में रह चुके हैं उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष
आपको बता दे भाजपा के केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ी जाति के बड़े चेहरे माने जाते हैं वर्ष 2017 में उनके प्रदेश अध्यक्ष रहने के दौरान ही बीजेपी तीन सौ से ज्यादा सीटें जीत पाई थी इतना ही नहीं 2014 में फूलपुर से सांसद का चुनाव रिकॉर्ड मत से जीता था जिससे लोकप्रियता और भी बढ़ गई थी।
कई बड़े नेता कर रहे हैं समर्थन
आपको बता दें चर्चा है कि केशव दोबारा डिप्टी सीएम बन सकते हैं हालांकि यह अटकलें शपथ ग्रहण समारोह के बाद ही दूर हो पाएंगी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुबोध सिंह विक्रमजीत सिंह भदोरिया समेत कई भाजपाइयों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें दोबारा उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।
वीएचपी के जरिए रखा था राजनीति में कदम
आपको बता दें केशव प्रसाद मौर्य ने विश्व हिंदू परिषद के जरिए भाजपा की राजनीति में प्रवेश किया था विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल आर एस एस सह कार्यवाह दत्तात्रेय फोर्स वाले व कृष्ण गोपाल आदि के बहुत करीबी माने जाते हैं ऐसे में पिछड़े वोटों की दावेदारी करने वाले केशव को पार्टी नजरअंदाज नहीं कर सकती।