Fair deal
Dr Naveen
in

सरकार कर रही अनदेखी थम सकते है निजी बसों के पहिये

सरकार कर रही अनदेखी थम सकते है निजी बसों के पहिये
Shubham Electronics

सरकार कर रही अनदेखी थम सकते है निजी बसों के पहिये

यूनियन ने दी चेतावनी

प्रदेश निजी बस चालक-परिचालक यूनियन ने सरकार पर मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

प्रदेशाध्यक्ष कमल ठाकुर ने कहा कि मई 2021 में यूनियन ने निजी बसों के चालकों-परिचालकों के लिए ठोस नीति बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री और निदेशक परिवहन विभाग को ज्ञापन सौंपे थे।

Shri Ram

एक साल बाद भी मांग पर सुनवाई नहीं हुई है। मुख्यमंत्री के निजी प्रधान सचिव से भी मुलाकात कर मांगें उठाई थीं, लेकिन कोरे आश्वासन ही मिले।

अब अगर एक माह में सरकार कोई ठोस फैसला नहीं लेती तो निजी बसों के चालकों-परिचालकों का सम्मेलन बुलाकर हड़ताल की घोषणा की जाएगी।

Bhushan Jewellers 2025

कमल ने बताया कि प्रदेश में चल रही निजी बसों में करीब 12 हजार चालक-परिचालक स्थायी, अस्थायी तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। सरकार इस वर्ग की अनदेखी कर रही है।

ऑपरेटरों का भी जब मन करता है तो स्टाफ को बसों से उतार दिया जाता है। रोजगार की कोई सुरक्षा नहीं है।

यूनियन की मांग है कि ऑपरेटरों के लिए चालकों-परिचालकों का श्रम विभाग में पंजीकरण अनिवार्य किया जाए। एचआरटीसी में जब भी चालकों- परिचालकों की भर्ती हो तो निजी बसों के अनुभवी चालकों-परिचालकों को 25 फीसदी का कोटा दिया जाए।

इनका वेतन निर्धारित कर खाते में डालने, ईपीएफ की सुविधा, निजी बसों में लॉग बुक अनिवार्य करने, चालकों-परिचालकों को श्रम विभाग की ओर से सत्यापित आई कार्ड देने, साप्ताहिक अर्जित आकस्मिक राष्ट्रीय त्योहार और मेडिकल छुट्टियां देने, आठ घंटे की ड्यूटी के बाद डबल ओवरटाइम के हिसाब से भुगतान, हेडक्वार्टर से बस के बाहर जाने पर रात्रि भत्ते की सुविधा और बस किराया वृद्धि पर चालकों-परिचालकों के वेतन में वृद्धि की मांग उठाई है।

सभी बस अड्डों में एचआरटीसी की तर्ज पर निजी बसों के चालकों-परिचालकों के लिए भी रेस्ट रूम की सुविधा करवाई जाए।

Written by Newsghat Desk

पदयात्रा से पहले ही बहाल हुई किल्लोड़ से पांवटा साहिब बस सेवा….

पदयात्रा से पहले ही बहाल हुई किल्लोड़ से पांवटा साहिब बस सेवा….

बेकाबू आग बालिका आश्रम तक पहुंची, बच्चियों को किया गया शिफ्ट

बेकाबू आग बालिका आश्रम तक पहुंची, बच्चियों को किया गया शिफ्ट