सरेबाजार व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मी को निलंबित किया जाए
पांवटा साहिब में ब्लॉक कांग्रेस ने उठाई मांग, कहा पुलिस का व्यवहार असहनीय
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पांवटा साहिब शहर में पुलिस कर्मचारियों द्वारा सरेबाजार एक डेयरी संचालक के साथ दुर्व्यवहार घोर निंदा की है।
इस मौके पर पूर्व विधायक किरनेश जंग और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पांवटा साहिब में जारी बयान में कहा कि कोरोना काल में जब दुकानदारों को गरीबों को मजदूरों को किसानों को मध्यमवर्ग को अपना जीवन गुजारने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे समय में पुलिस का यह कृत्य असहनीय है।
उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब पुलिस अपना कर्तव्य तो सही ढंग से नहीं निभा पा रही। शहर में चोरी डकैती लूटपाट नशाखोरी आम हो गई है। जिसकी पुलिस एफआईआर भी दर्ज नहीं करती।
दूसरी तरफ पुलिस छोटे कारोबारियों दुकानदारों व आमजन को कभी दुकान बंद करने के लिए कभी मास्क ना लगाने के लिए एवं घरों के निर्माण के लिए ट्रैक्टर चालकों के चालान करके लोगों को परेशान कर रही है।
जबकि बड़ी मछलियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है। पुलिस केवल मंत्री एवं भाजपा नेताओं को खुश करने में लगी हुई है। जिससे आम जनता परेशान है।
पुलिस नशे करने वालों को पकड़ रही है, नशा बेचने वालों को नहीं पकड़ पा रही हैं। नशेड़ी 1 ग्राम 2 ग्राम या 100 कैप्सूल 200 कैप्सूल वालों को तो पकड़ रही है। लेकिन जो यह कैप्सूल बेच रहे हैं या यह नशा बेच रहे हैं उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पांवटा साहिब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुलिस के ऐसे व्यवहार की सख्त निंदा करती है और मांग करती है कि जिन कर्मचारियों ने दुकानदार के साथ उसके परिवार के सामने मारपीट की व अभद्र भाषा का प्रयोग किया उसे तत्काल सस्पेंड किया जाए।