सस्ता राशन डिपो: हिमाचल में लाखों राशन कार्ड धारकों को जल्द मिल सकती है बड़ी राहत! सामने आई ये बड़ी सूचना! देखें पूरी डिटेल
सस्ता राशन डिपो: हिमाचल प्रदेश के खाद्य आपूर्ति निगम ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, 17 हजार क्विंटल दालों का आर्डर दिया है। इस पहल के तहत, प्रदेश के गोदामों में पहले से मौजूद 18 हजार क्विंटल दालों के स्टॉक को और बढ़ाया जाएगा।
इस व्यवस्था के अंतर्गत, प्रदेश के विभिन्न डिपुओं में दालों की सप्लाई एक सप्ताह के भीतर पहुंचाई जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में दालें उपलब्ध हो सकें।
राशन डिपुओं में इस माह दो किलो दाल चना उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, उपभोक्ताओं को एक किलो अधिक दाल चना भी दी जा रही है।
बीपीएल परिवारों को दाल चना 38 रुपए प्रति किलो और एपीएल परिवारों को 48 रुपए प्रति किलो के दर से मिलेगी, जबकि बाजार में इसके दाम 90 रुपए प्रति किलो तक हैं।
प्रदेश सरकार ने इस पहल के माध्यम से लोगों को सस्ते दामों पर राशन उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक कदम उठाया है। इससे प्रदेश के करीब 19 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
उड़द की दाल और मल्का की दाल भी बीपीएल और एपीएल परिवारों को क्रमशः 63 और 73 रुपए किलो के हिसाब से मिलेगी। यह कीमतें बाजार में मौजूद उड़द की दाल की कीमतों से काफी कम हैं, जहां इसका मूल्य 110 रुपए प्रति किलो तक पहुंच रहा है।
इसी तरह, मल्का की दाल भी बीपीएल और एपीएल परिवारों को क्रमशः 63 और 73 रुपए प्रति किलो के दर पर उपलब्ध कराई जाएगी, जो कि बाजार मूल्य से कम है।
इस तरह की पहल से आम जनता को आर्थिक राहत मिलेगी और साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें उचित मूल्य पर आवश्यक खाद्य सामग्री मिले।
खाद्य आपूर्ति निगम के एमडी राजेश्वर गोयल ने बताया कि गोदामों में पहले से ही भारी मात्रा में दालों का स्टॉक मौजूद है।
इसमें 18 हजार क्विंटल दालों का स्टॉक शामिल है और अब 17 हजार क्विंटल दालों का और आयात किया जा रहा है। यह सभी दालें एक सप्ताह के अंदर निगम के गोदामों में पहुंच जाएंगी।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य राशन डिपुओं में किसी भी प्रकार की कमी न होने देना और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।