in

सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू हुई टेस्ट राइड, स्वैपेबल बैटरी के साथ मिलेंगे अनेकों कनेक्टेड फीचर्स

सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू हुई टेस्ट राइड, स्वैपेबल बैटरी के साथ मिलेंगे अनेकों कनेक्टेड फीचर्स

सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू हुई टेस्ट राइड, स्वैपेबल बैटरी के साथ मिलेंगे अनेकों कनेक्टेड फीचर्स

वर्तमान में आप भारत के दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में ओला और चेतक की लोकप्रियता देख रहे होंगे, लेकिन जल्द ही इनकी लोकप्रियता को नजर लगने वाली है| क्योंकि बेंगलुरु बेस्ड बाउंस इनफिनिटी ने चार प्रमुख शहरों में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इनफिनिटी ई1 की टेस्ट राइड स्टार्ट कर दी है|

अब जल्द ही मुंबई, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद में खरीदार इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी का आंनद ले पाएंगे|

इन 4 प्रमुख शहरों में वाहन कई टच पॉइंट पर उपलब्ध रहेंगे| जिसके साथ ही ग्राहकों को वाहन बुक करने का ऑप्शन भी दिया जाएगा| यानी कि कोई भी खरीददार बाउंस इन्फिनिटी वेबसाइट पर अपने टेस्ट राइड स्लॉट बुक करके आरक्षित करवा सकता है|

Bhushan Jewellers Nov

बेंगलुरु में कंपनी द्वारा टेस्ट राइड के पहले सप्ताह में 2,900 से अधिक व्यक्तियों की भागीदारी देखी गई है| और सबसे खास बात यह देखी गई है कि इनमें से 55% ग्राहकों ने स्कूटर को जल्दी डिलीवरी के लिए बुक किया।

पेट्रोल वाले स्कूटर से भी सस्ता है यह

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इसकी कीमत 68,999 (दिल्ली एक्स-शोरूम) कीमत है| वही अभी आप इसे बिना बैटरी के खरीदते हैं तो इसकी कीमत मात्र 45,099 (दिल्ली एक्स-शोरूम) रह जाएगी| आपको बता दे की लगभग 45 हजार की कीमत पर इस स्कूटर के साथ बैटरी सब्सिक्रिप्शन के तहत उपलब्ध होगी|

5 कलर ऑप्शंस में बुकिंग शुरू

बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पांच विभिन्न रंगों में पेश किया जा रहा है जिसमें स्पोर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर और कॉमेट ग्रे कलर शामिल है|

इलेक्ट्रिक स्कूटर की फ्री बुकिंग शुरू हो चुकी है लेकिन इसकी डिलीवरी अप्रैल 2022 में शुरु की जाएगी| वही इन स्कूटर की डिलीवरी कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क और इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से की जाएगी| जिस पर कंपनी द्वारा 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी दी जाएगी| कंपनी का अगला उद्देश्य देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी टेस्ट राइड शुरू करना है|

रेंज और टॉप स्पीड

यह नया इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर वैकल्पिक बैटरी के साथ बाजार में पेश किया जाने वाला एक यूनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है| क्योंकि इस की खासियत है कि ग्राहक बिना किसी बैटरी के बाउंस इनफिनिटी के भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते है| जिससे इस स्कूटर की कीमत काफी कम हो जाती है|

इसकी स्वैपेबल बैटरी होने के कारण ग्राहक सीधे स्कूटर की बैटरी को स्वैप कर सकते है यानी कि स्कूटर में से पुरानी बैटरी निकाल के नई फुल चार्ज बैटरी लगा कर अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकते हैं।

बैटरी की बात करें तो इस Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में वाटरप्रूफ IP67 रेटेड 48V का लिथियम-आयन बैटरी का सपोर्ट मिलता है जो इसे 8 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचाने में सक्षम बनाती है| इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो 65 किमी प्रति घंटा है। वही यह सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है|

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

आप की जीत पर नाहन में जश्न, नेता बोले का मिला साथ, तो दिल्ली मॉडल पर यहां होगा काम

आप की जीत पर नाहन में जश्न, नेता बोले का मिला साथ, तो दिल्ली मॉडल पर यहां होगा काम

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले ये 10 स्मार्टफोन, 7 फोन एक ही कंपनी के, लिस्ट में सैमसंग-शाओमी भी है शामिल

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले ये 10 स्मार्टफोन, 7 फोन एक ही कंपनी के, लिस्ट में सैमसंग-शाओमी भी है शामिल