सावधान : मीशो के नाम से हो रही ठगी, फर्जी कूपन और लॉटरी के नाम से किया जा रहा गुमराह….
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने लोगों को चेताया…
पांवटा साहिब क्षेत्र में “मीशो ऑनलाइन शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड” नामक फर्जी कंपनी के कूपन और पत्र लोगों को प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें लोगों को कंपनी की लकी ड्रॉ प्रतियोगिता के लिए भाग लेने की बात की जा रही है। जनता से अनुरोध है की किसी बड़ी ठगी का शिकार होने से खुद को बचा लें।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि इन पत्रों में कुछ फोन नंबर शेयर किए गए हैं, जिस पर कॉल करने की सूरत में वह लोगों से उनका पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक आईएफएससी, खाता नंबर इत्यादि अन्य जानकारी मांग कर इनके खातों से पैसे निकाल रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के लोगों/फर्जी काॅलों, फर्जी कंपनियों, फर्जी व्यक्तियों से बचें और यदि आप को भी इस प्रकार के पत्र प्राप्त हुए हैं, तो इस पर कोई भी जानकारी इन कंपनी वालों से साझा ना करें।
उन्होंने बताया कि यह सब फर्जी/फ्रॉड हैं जो कि इस प्रतियोगिता व रेंडम लकी ड्रॉ के लिए लोगों से ₹4500 की मांग कर रहे हैं।
डीएसपी पांवटा साहिब ने अपनी अपील दोहराई है कि किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी इन से साझा ना करें और इस प्रकार के पत्रों को सीधे कूड़ेदान में जगह दें। खुद को और अपने परिवार वालों को भी इस प्रकार की ठगी का शिकार होने से बचा लें।