सावधान! हिमाचल में कोरोना को लेकर अलर्ट, अस्पतालों को एडवाइजरी जारी
देशभर में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) ने सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के लिए जरूरी एडवाइजरी जारी की है।
स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के संभावित मामलों की रोकथाम के लिए अस्पताल पूरी तैयारी रखें। सभी जिलों के अस्पतालों को बिस्तर, ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर, बीआईपीएपी मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
अस्पतालों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। एनएचएम के अतिरिक्त निदेशक डॉ. गोपाल बैरी ने बताया कि सभी संस्थानों को आईएलआई (इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी) और एसएआरआई (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) मामलों की रिपोर्ट आईएचआईपी-आईडीएसपी पोर्टल पर देने को कहा गया है।
साथ ही कोरोना और इन्फ्लूएंजा के पुष्ट मामलों की रिपोर्टिंग के लिए ‘एल फॉर्म’ का उपयोग करना जरूरी होगा।
फिलहाल हिमाचल में कोरोना का कोई सक्रिय मामला सामने नहीं आया है। हालांकि पड़ोसी राज्यों में संक्रमण के मामले मिलने के बाद राज्य सरकार अलर्ट पर है।
पहले की लहरों में हिमाचल ने भारी नुकसान झेला था। कई लोगों की जान गई थी। इसी अनुभव के चलते इस बार सरकार पहले से तैयार रहना चाहती है।
अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है और जरूरी व्यवस्थाओं को तेजी से दुरुस्त किया जा रहा है। प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी लापरवाही न हो और समय रहते सभी उपाय कर लिए जाएं।