सास ससुर व देवर के साथ मिलकर पति करता था ये घिनौना काम, पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर
हिमाचल प्रदेश के ऊना उपमंडल के कल कल रोही में एक विवाहिता ने अपने ही पति के खिलाफ दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है जिसमें पति के साथ सास ससुर व देवर भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता का विवाह 12 अक्तूबर 2018 को कलरूही ही के युवक से हुआ था। शादी के 3 महीने बाद ही पति सास ससुर व देवर उसे दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करने लगे। गत 14 जनवरी को पीड़िता का सामान घर से बाहर निकाल दिया और पीड़िता को भी घर से निकल जाने को कहा।
पीड़िता ने बताया कि फरवरी महीने में उसने अपने पति से मायके जाने के लिए रुपए मांगे तो पति ने उसे पैसे देने से मना कर दिया।जिसके बाद पति व सास ससुर व देवर ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट की और एक कमरे में बंद कर दिया।
पीड़िता का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसे चरित्रहीन बताते हैं तथा मारपीट तथा प्रताड़ित करने की बात यदि किसी को बताएगी तो उसके मां-बाप और बहन को जान से मारने की धमकी देते हैं। तथा उसके मां-बाप और बहन को जान को खतरा है।
वहीं, एसएचओ अंब आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की खोजबीन की जा रही है।