साहब! बेसहारा पशु कर रहे फसलों को तहस नहस, समाधान न हुआ तो करेंगे आंदोलन
पावंटा साहिब के बहराल में बेसहारा पशुओं ने किसानों कि नाक में दम करके रखा है, खेतों में लगाई फसलों को यह पशु नष्ट कर रहे हैं, जिसका किसानों को नुकसान हो रहा है।
जानकारी देते हुए बहराल के स्थानीय किसानों ने बताया कि उनकी पहले ही दो फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और इस बार बिजाई की गई गेहूं की फसल को यह बेसहारा पशु बर्बाद कर रहे हैं।
जामनीवाला व बहराल के किसान गुरबक्श सिंह नंबरदार, महिमा सिंह, प्रदीप सिंह, नरेंदर सिंह, गुरजीत सिंह और भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक पांवटा साहिब के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन आवारा पशुओं को काउसेंचुरी या फिर गोशाला में भेजा जाए।
उन्होंने चेताया कि यदि उनकी समस्या का समाधान न हुआ तो किसान इन सभी आवारा पशुओं को साथ लेकर, पांवटा साहिब एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।