सिरमौर की बेटी अभिनेत्री के रूप में चमका रही नाहन का नाम….
इंद्रप्रीत 22 साल की आयु में पंजाबी और हिंदी नाटकों में कर रही काम…
सिरमौर के नाम की बेटी इंद्रप्रीत कौर अपने सुंदर अभिनय से हिमाचल व सिरमौर का नाम रोशन कर रही है।इन दिनों पंजाबी पर प्रसारित ‘छोटी जेठानी’ नाटक में वह चुलबुली के अहम किरदार में नजर आ रही हैं।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन की बेटी इंद्रप्रीत कौर साहनी अभिनय की दुनिया में नाम कमा रही हैं। इंद्रप्रीत को 22 साल की आयु में पंजाबी और हिंदी नाटकों में काम मिला है। इन दिनों जी पंजाबी पर प्रसारित ‘छोटी जेठानी’ नाटक में वह चुलबुली के अहम किरदार में नजर आ रही हैं।
इंद्रप्रीत यह अभिनय देकर शहरवासी तथा परिजन ना केवल खुश हैं बल्कि पूरे हिमाचल का नाम रोशन करने वाली इंदरप्रीत अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई है। इसके अलावा वह कई और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इंद्रप्रीत चार बहनों में सबसे बड़ी है।
इंद्रप्रीत कौर अरविंद्र सिंह साहनी और कवलजीत कौर की पुत्री इंद्रप्रीत कौर को बचपन से अभिनय का शौक रहा। स्कूल के दौरान वह शहर की स्टेपको संस्था के संपर्क में आई। यहां से उसके अभिनय की शुरुआत हुई।
निर्देशक रजित सिंह कंवर और वसीम खान के मार्गदर्शन में उनके अभिनय करने का मौका मिला साथ ही इसके बाद इंद्रपीत ने यू-ट्यूब पर प्रसारित कई वीडियो में अभिनय किया।
वहीं अगस्त 2021 में प्रसारित क्राइम पेट्रोल के दो एपिसोड में काम करने का मौका मिला। इसके बाद जी पंजाबी पर प्रसारित हो चुके कई नाटकों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कलर टीवी पर प्रसारित ‘उडारियां’ नाटक में भी इंद्रपीत ने मुख्य अभिनेत्री जैसमीन की मित्र की भूमिका निभाई।
इंद्रजीत के साथ-साथ उसके मां-बाप परिजन तथा शहर वासियों को इंदरप्रीत कौर साहनी पर पूरा भरोसा होगा फक्र महसूस होता है।