in

सिरमौर की बेटी नेहा ने AIIMS NOCERT में देश भर में प्राप्त किया 689 वां स्थान

सिरमौर की बेटी नेहा ने AIIMS NOCERT में देश भर में प्राप्त किया 689 वां स्थान

सिरमौर की बेटी नेहा ने AIIMS NOCERT में देश भर में प्राप्त किया 689 वां स्थान

पिता अधिवक्ता और मां सरिता राजकीय अस्पताल राजपुरा ने नर्स के तौर पर दे रही सेवाएं

सिरमौर के दुर्गम गिरिपार क्षेत्र के कोड़गा पंचायत से नेहा कपूर ने एम्स नर्सिंग ऑफिसर काॅमन एलिजिबल टेस्ट 2021 पास किया है। नेहा की पूरे देश में 689 रैंक है जो अपने आप मे उनकी काबिलियत बताती है।

नेहा कपूर पुत्री सुरेंद्र सिंह रघुवीर सिंह कपूर अधिवक्ता एवं सरिता ठाकुर गांव कोड़गा, तहसील कमरऊ की रहने वाली है।

Indian Public school

नेहा कपूर की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से हुई। उसके बाद गोरखुवाला में स्थित एक निजी स्कूल में दसवीं की परीक्षा पास की। जमा दो की परीक्षा मेडिकल साइंस से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब से उतीर्ण की।

Bhushan Jewellers 2025

उसके बाद नेहा कपूर ने बीएससी नर्सिंग मुरारीलाल मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज ओच्छघाट सोलन से की तथा मेरिट में बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की।

नेहा ने गत 20 नवंबर 2021 को नर्सिंग ऑफिसर पद हेतु एम्स यूनिवर्सिटी की परीक्षा दी और बीते कल यानि 15 दिसंबर को आए परीक्षा परिणाम में नेहा कपूर ने पूरे देश में 689वां रैंक हासिल किया है, जो गिरिपार क्षेत्र की शान को बढ़ा गया है। नेहा कपूर के परिवार में छोटा भाई भारतीय सेना में पंजाब में तैनात है।

मां सरिता ठाकुर राजकीय अस्पताल राजपुर में नर्स के तौर पर अपनी सेवाएं जनता को दे रही है। पिता अधिवक्ता रघुवीर कपूर के साथ-साथ छोटा भाई सुरेंद्र कपूर सरकारी ठेकेदार है। नेहा ने अपने स्कूली कार्यकाल में खेलकूद स्पर्धा में भी नाम कमाया है। नेहा बचपन से ही पढ़ाई मे होनहार रही।

जिला सिरमौर प्राथमिक निदेशक द्वारा आठवीं परीक्षा में नेहा को अंग्रेजी और गणित में 100 में से 100 अंक लेने पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है। नेहा असहाय लोगों की हिमायती है। वह अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने गांव कुलदेवी मां ठारी और कुलदेव परशुराम भगवान के आशीर्वाद को कभी नहीं भूलती।

Written by Newsghat Desk

Xiaomi लेकर आई नई बैटरी टेक्नोलॉजी, जानें इसकी खासियत

Xiaomi लेकर आई नई बैटरी टेक्नोलॉजी, जानें इसकी खासियत

यमुना मे अवैध खनन करते 2 ट्रैक्टर जब्त, 37 हजार जुर्माना वसूला

यमुना मे अवैध खनन करते 2 ट्रैक्टर जब्त, 37 हजार जुर्माना वसूला