in

सिरमौर के इस इलाके में मिले इंसानी अवशेष, पुलिस ने अवशेष जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा

सिरमौर के इस इलाके में मिले इंसानी अवशेष, पुलिस ने अवशेष जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा

सिरमौर के इस इलाके में मिले इंसानी अवशेष, पुलिस ने अवशेष जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा

जिला सिरमौर के कालाअंब के साथ लगते क्षेत्र में जंगल में इंसानी अवशेष जिसमें खोपड़ी छाती व अन्य अवशेष मिलने से सनसनी का माहौल बना हुआ है।

पुलिस को शक है कि यहां अवशेष त्रिलोकपुर से लापता 50 वर्षीय युवक प्रदीप कुमार का हो सकता है जो 15 अक्टूबर 2021 को लापता हुआ था अवशेषों के मिलने की कुछ ही दूरी पर एक पेड़ पर लटकी हुई थी। जिस पर शक जताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी।

इस मामले में पुलिस बेटे व भाई के डीएनए सैंपल लेगी, ताकि इनका मिलान बरामद अवशेषों से किया जा सके। जानकारों का कहना है कि सैंपल मैच होने की स्थिति में ही पुलिस आधिकारिक तौर पर इस नतीजे पर पहुंचेगी कि ये अवशेष घर से लापता प्रदीप कुमार के ही हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

अवशेषों के मिलने की जानकारी बुधवार की शाम को ही प्रदीप कुमार की पत्नी को दे दी गई जो कि त्रिलोकपुर मंदिर की पार्किंग के नजदीक डिस्पेंसरी के पीछे जंगल में पड़े हुए थे।

जानकारी यह भी है कि गांव के लोगों ने ही इन अवशेषों को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगा लिया कि ये लापता प्रदीप के हो सकते हैं। जिसके बाद उन्होंने मृतक की पत्नी को सूचना दे दी थी।

वहीं,थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार का कहना है कि मौके से कपड़े बरामद हुए हैं, इसी के आधार पर पत्नी ने शिनाख्त की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कोई फैसला लेगी और उसके बाद भी कोई कार्यवाही की जाएगी।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए डीसी ने जारी किए ये अहम आदेश

सिरमौर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए डीसी ने जारी किए ये अहम आदेश

सांप्रदायिक तनाव फैलाने के मामले में दो नेता गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

सांप्रदायिक तनाव फैलाने के मामले में दो नेता गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ