in ,

सिरमौर के प्राइवेट स्कूलों ने सरकार के समक्ष उठाई ये मांग

सिरमौर के प्राइवेट स्कूलों ने सरकार के समक्ष उठाई ये मांग

सिरमौर के प्राइवेट स्कूलों ने सरकार के समक्ष उठाई ये मांग…

सिरमौर एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी ने बैठक कर लिया निर्णय…

कहा- जयराम सरकार दिखाए हौसला…

जिला सिरमौर में निजी स्कूलों की प्रमुख संस्था सिरमौर एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी ने जयराम सरकार से स्कूल खोले जाने की मांग की है।

BMB01

बुधवार को गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल सभागार में निजी स्कूलों के प्रमुखों ने एक स्वर में विद्यार्थियों की पढ़ाई की चिंता जताते हुए एसओपी के साथ स्कूल खोले जाने की मांग की है।

इस मौके पर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या देवेंद्र साहनी के मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जानकार बुद्धिजीवी स्पष्ट कर चुके हैं कि घरों में रह कर कोरोना का मुकाबला नहीं किया जा सकता।

Bhushan Jewellers 04

नई पीढ़ी को इस महामारी से लड़ने के लिए अनुशासित करने की आवश्यकता है। ऐसे में स्कूलों का खोला जाना अहम है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही एजुकेशन सिस्टम अपनी पटरी पर न लौटा तो देश में ये जनरेशन कम समझ वाली होगी।

वहीं, सोसाइटी की महासचिव और विद्यापीठ स्कूल के प्रधानाचार्य एनएम वर्मा ने कहा कि कोरोना से हाई लोडेड पड़ोसी राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं। वहां से कोई अशुभ समाचार नही मिलें है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार को भी साहस का परिचय देते हुए स्कूल खोलने का निर्णय लेना चाहिए।

इस मौके पर स्कॉलर्स होम स्कूल के निदेशक एनपीएस नारंग, दून वैली स्कूल से शिवानी पांडेय, न्यू क्रिसेंट स्कूल से एनए हाशमी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए आवश्यक है की विद्यार्थियों को सक्षम बनाया जाए।

स्कूल ही बच्चों में अनुशासन की भावना पैदा कर सकते हैं। सभी स्कूल विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि एसओपी के साथ सभी स्तर के स्कूल खोले जाएं।

Written by newsghat

वॉल्वो बस में यात्री के बैग से चिट्टे की खेप बरामद, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

वॉल्वो बस में यात्री के बैग से चिट्टे की खेप बरामद, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

हिमाचल में आया ट्रिपल तलाक का मामला, पति ने मोबाइल पर ही दे डाला तलाक!

हिमाचल में आया ट्रिपल तलाक का मामला, पति ने मोबाइल पर ही दे डाला तलाक!