in

सिरमौर के संगड़ाह में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा ट्रक, 3 की मौत, 2 घायल

सिरमौर के संगड़ाह में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा ट्रक, 3 की मौत, 2 घायल
सिरमौर के संगड़ाह में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा ट्रक, 3 की मौत, 2 घायल

सिरमौर के संगड़ाह में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा ट्रक, 3 की मौत, 2 घायल

खड़ोण नाला के समीप हुआ हादसा, क्षेत्र में शोक की लहर

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक टिप्पर (ट्रक) दुर्घटना में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 2 अन्य घायल हुए है।

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले बड़ग मार्ग पर खड़ोण नाला के समीप एक टिप्पर एचपी 71-0482 करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में टिप्पर में सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

BMB01

जानकारी के अनुसार भूतमड़ी चूना खदान पर कार्यरत टिपर खड़ोण नाला में चूना पत्थर खाली करने के उपरांत वापस माइन पर जा रहा था और थोड़ी दूर जाने के बाद अनियंत्रित होकर खाई में समा गया। वाहन चालक सहित इसमें पांच व्यक्ति सवार थे, जिनमे से दो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

रविंद्र (20) वर्ष पुत्र बलवीर सिंह गांव धवाडी व जगिया (47) गांव गनोग ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। तीन घायलों में से दो सगे भाई अशोक (26) व संजय (22) पुत्र मेला राम गांव नेरा बाग के अलावा पवन उर्फ निखिल (19) वर्ष गांव चांबी को स्थानीय ग्रामीणों ने घायल अवस्था में ददाहू चिकित्सालय पहुंचाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया।

Bhushan Jewellers 04

मिली जानकारी के अनुसार अशोक ने मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह सभी लाइमस्टोन माइन पर मजदूरी का काम करते थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना संगड़ाह से एएसआई बालाराम ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

वहीं एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को 25-25 एवं घायलों को क्रमशः 5-5 हजार की तुरंत राहत राशि जारी की गई है। केस तैयार होने पर मृतकों के आश्रितों को सरकार की ओर से क्रमशः 4-4 लाख की कुल राशि नियमानुसार जारी होगी।

Written by

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त, 35000 जुर्माना वसूला

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त, 35000 जुर्माना वसूला

पांवटा साहिब में मंहगाई पर विभाग की कारवाई, बाजार का औचक निरीक्षण

पांवटा साहिब में मंहगाई पर विभाग की कारवाई, बाजार का औचक निरीक्षण