-27 अगस्त तक दर्ज करवाए आपत्तियां
नाहन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला सिरमौर के सभी निर्वाचन क्षेत्रों अर्थात 55 पच्छाद अ0जा0, 56 नाहन, 57 श्री रेणुका जी, 58 पांवटा साहिब व 59 शिलाई जोकि शिमला अ०जा० संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट है, के सभी 563 मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियां तैयार की गई है।
यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियां उपायुक्त कार्यलय, सभी उपमण्डलाधिकारी कार्यालयों सहित जिला के तहसील व उप तहसील कार्यालयों में 27 अगस्त, 2021 तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

Your message has been sent
Your message has been sent
इन मतदान केन्द्रों की सूचियों की स्थापना तथा समायोजन के सम्बन्ध में किसी प्रकार की आपत्ति व सुझाव हो तो सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारी कार्यालयों में 27 अगस्त 2021 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। आपत्तियों व सुझावों का निपटारा 30 अगस्त 2021 को किया जाएगा।