सिरमौर : चार लेबर कोड के खिलाफ 12 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल, सिरमौर में सीटू ने कसी कमर
सिरमौर : केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार लेबर कोड के विरोध में 12 फरवरी को देशव्यापी आम हड़ताल की जाएगी। इसे लेकर सीटू जिला सिरमौर कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की गई।

यह बैठक इंदु तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार, जिला कोषाध्यक्ष वीना शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संदीप और सह-सचिव सुरजीत विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के नए लेबर कोड मजदूरों के हितों के खिलाफ हैं। इन कानूनों से मजदूरों की नौकरी, वेतन और सामाजिक सुरक्षा पर सीधा असर पड़ेगा।


सीटू नेताओं ने आरोप लगाया कि लेबर कोड के जरिए मजदूरों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। ट्रेड यूनियन अधिकारों को सीमित किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बैठक में मिड-डे मील योजना में क्लस्टर व्यवस्था के नाम पर हो रही छंटनी पर भी गहरी चिंता जताई गई। नेताओं ने मांग की कि इस व्यवस्था को तुरंत रोका जाए।

इसके साथ ही शिक्षा विभाग से मेडिकल फिटनेस फीस वहन करने की मांग उठाई गई। कर्मचारियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालना अनुचित बताया गया।
मंडी जिले में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार को मृतक कर्मचारी के परिवार के साथ न्याय करना चाहिए।
बैठक में 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों की लंबित मांगों को भी प्रमुखता से उठाया गया। सीटू ने मांग की कि इन कर्मचारियों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए।
सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने कहा कि सरकार यदि श्रम कानूनों को सख्ती से लागू नहीं करती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए 12 फरवरी की हड़ताल में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में गुलाबी लीला, राजीव कपूर, राजेंद्र, वीरेंद्र, संजय, निर्मला, अनिल, देव कुमारी, शामा शर्मा, माया, अंजू, अनीता सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


