सिरमौर : तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, देर रात पेश आया हादसा
-पच्छाद के सराहां में देर रात पेश आया हादसा
पच्छाद पुलिस थाना के अंतर्गत सराहां बाजार के बीचोबीच ऐतिहासिक तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सराहां चढेच निवासी सतपाल की तालाब की पोड़ियों से देर रात फिसलकर तालाब के पानी मे गिर गया। लिहाजा डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से व्यक्ति को बाहर निकाला और साथ ही अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ पच्छाद सुभाष कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।