in

सिरमौर : तेंदुए ने 41 बकरियों को उतारा मौत के घाट, इलाके मे दहशत

सिरमौर : तेंदुए ने 41 बकरियों को उतारा मौत के घाट, इलाके मे दहशत

सिरमौर : तेंदुए ने 41 बकरियों को उतारा मौत के घाट, इलाके मे दहशत

गिरिपार क्षेत्र के कोटा पाब में एक किसान की बाड़े में रखी 41 बकरियों को तेंदुए ने मौत के घाट उतारा है। जिससे किसान को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये है।

प्राप्त जानकारी कोटा पाब पंचायत के कोटा निवासी इन्दर सिंह बकरी पालन का काम करता है। शाम को किसन ने घर से कुछ दूरी पर बाड़े में बकरियों को रखा था।

जब सुबह वह बकरियों को जंगल में खोलने के लिए गया तो देख की बाड़े में बकरियां खून से लथपथ इधर उधर पड़ी थी जिसके बाद व्यक्ति ने और लोगों को बुलाया। इन्दर सिंह ने बताया की शाम को सभी बकरियां बाड़े में बंद की हुई थी‌।

Bhushan Jewellers Nov

जब जाकर देखा तो 27 बकरे और 14 बकरियों को तेंदुए ने मौत के घाट उतारा हुआ था कुछ बकरियां जख्मी हालत में थी। इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। बताया जा रहा है किसान का करीब 6 लाख का नुकसान हुआ है।

उधर वन विभाग श्री रेणुका जी के डीएफओ उर्वशी ठाकुर ने बताया की एक किसान की गरीब 41 बकरे वह बकरियों को तेंदुए ने मारा है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा है।

Written by newsghat

सिरमौर : हरिपुरधार में खाई में गिरी पर्यटकों की कार, चार घायल

सिरमौर : हरिपुरधार में खाई में गिरी पर्यटकों की कार, चार घायल

चूड़धार के जंगल से लापता उत्तराखंड की जानकी देवी सकुशल घंडूरी पंहुची

चूड़धार के जंगल से लापता उत्तराखंड की जानकी देवी सकुशल घंडूरी पंहुची