सिरमौर : तेंदुए ने 41 बकरियों को उतारा मौत के घाट, इलाके मे दहशत
गिरिपार क्षेत्र के कोटा पाब में एक किसान की बाड़े में रखी 41 बकरियों को तेंदुए ने मौत के घाट उतारा है। जिससे किसान को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये है।
प्राप्त जानकारी कोटा पाब पंचायत के कोटा निवासी इन्दर सिंह बकरी पालन का काम करता है। शाम को किसन ने घर से कुछ दूरी पर बाड़े में बकरियों को रखा था।
जब सुबह वह बकरियों को जंगल में खोलने के लिए गया तो देख की बाड़े में बकरियां खून से लथपथ इधर उधर पड़ी थी जिसके बाद व्यक्ति ने और लोगों को बुलाया। इन्दर सिंह ने बताया की शाम को सभी बकरियां बाड़े में बंद की हुई थी।
जब जाकर देखा तो 27 बकरे और 14 बकरियों को तेंदुए ने मौत के घाट उतारा हुआ था कुछ बकरियां जख्मी हालत में थी। इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। बताया जा रहा है किसान का करीब 6 लाख का नुकसान हुआ है।
उधर वन विभाग श्री रेणुका जी के डीएफओ उर्वशी ठाकुर ने बताया की एक किसान की गरीब 41 बकरे वह बकरियों को तेंदुए ने मारा है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा है।