in

सिरमौर पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया सम्मान, तनवी व प्रदीप ने की खाकी की ऐसे मदद

सिरमौर पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया सम्मान, तनवी व प्रदीप ने की खाकी की ऐसे मदद
सिरमौर पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया सम्मान, तनवी व प्रदीप ने की खाकी की ऐसे मदद

सिरमौर पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया सम्मान, तनवी व प्रदीप ने की खाकी की ऐसे मदद

नाहन की तनवी नरूला ने सालों से अपनों से दूर झारखंड की महिला को परिजनों से मिलवाया

रिटायर्ड होने के बाद भी पुलिस अधिकारी ने भी कदम-कदम पर दिया विभाग को सहयोग

आम आदमी पुलिस व्यवस्था के साथ जुड़कर समाज के प्रति खाकी का सहयोग करें, इसके लिए हिमाचल पुलिस के लंबे अरसे से प्रयासरत है। अब पुलिस की इस मुहिम के सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे है। इसी कड़ी में सिरमौर पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान दिया है, जिन्होंने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए खाकी की बड़ी मदद कर प्रशंसनीय उदाहरण पेश किए है।

सिरमौर जिला पुलिस ने एक गौरवमयी समारोह में नाहन निवासी युवती तनवी नरूला को लंबे अरसे से अपनों से दूर एक झारखंड की महिला को पुलिस की मदद से उसके परिजनों तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया, तो वहीं एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी प्रदीप सेवानिवृति के बाद भी खाकी का कदम-कदम पर सहयोग कर रहे है। लिहाजा इन दोनों नागरिकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल ने सम्मानित किया और उनकी सेवाओं की जमकर सराहना की। पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित किए गए तनवी नरूला व प्रदीप ने बातचीत में भविष्य में भी पुलिस विभाग का इसी तरह से सहयोग देने की बात कही है।

नाहन निवासी युवती तनवी नरूला ने बताया कि एक प्रवासी महिला अपनी इच्छा के विरुद्ध कहीं काम कर रही थी, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी और उसके परिजनों का पता लगाने का आग्रह किया। लंबे अरसे से महिला अपने परिजनों से दूर थी उसे भी मालूम नहीं था कि वह कहां की रहने वाली है।

Bhushan Jewellers Nov

तनवी नरूला ने बताया कि इसके बाद नाहन पुलिस ने इस मामले में सहयोग करते हुए महिला का पता लगाया, जोकि झारखंड से ताल्लुक रखती थी। ततपश्चात झारखंड पुलिस की मदद से महिला के परिजनों का पता लगाया गया और उसे सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। तन्वी नरूला ने कहा कि भविष्य में भी वह महिलाओं की मदद के लिए प्रयासरत रहेगी। सम्मान के लिए उन्होंने पुलिस विभाग का भी आभार व्यक्त किया।

दूसरी तरफ पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी प्रदीप ने बताया कि बेशक वह पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गए हैं, लेकिन पुलिस की छवि हमेशा स्वच्छ बनी रहे, उसके लिए वह हमेशा कार्य करते रहेंगे।

उधर एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल ने बताया कि पुलिस की मदद करने के लिए आज स्थानीय निवासी तनवी नरूला व प्रदीप को सम्मानित किया गया। दोनों नागरिकों की सेवाओं की सराहना करते हुए एसपी ने अन्य लोगों से भी पुलिस विभाग का सहयोग करने की अपील की है, ताकि पुलिस व आम जनता के बीच आपसी तालमेल बना रहे।

Written by

अब शिकायत दर्ज करना हुआ आसान, यूं दर्ज करवाएं अपनी शिकायत

अब शिकायत दर्ज करना हुआ आसान, यूं दर्ज करवाएं अपनी शिकायत

राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में भारी चूक, अंदर घुसे नशे में धुत युवक युवती…

राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में भारी चूक, अंदर घुसे नशे में धुत युवक युवती…