Fair deal
Dr Naveen
in

सिरमौर : पुलिस भर्ती प्रकिया हुई शुरू, पहले दिन पहुंची सेंकेड महिला अभ्यार्थी

सिरमौर : पुलिस भर्ती प्रकिया हुई शुरू, पहले दिन पहुंची सेंकेड महिला अभ्यार्थी
Shubham Electronics

सिरमौर : पुलिस भर्ती प्रकिया हुई शुरू, पहले दिन पहुंची सेंकेड महिला अभ्यार्थी

जिला सिरमौर में पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आज रविवार से नाहन के चंबावाला मैदान में शुरू हो गई। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन सैंकड़ो महिला अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने ग्राउंड टेस्ट में अपना दमखम दिखाया।

Shri Ram

आज 19 दिसंबर से शुरू हुई पुलिस विभाग की यह भर्ती प्रक्रिया 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। पुलिस विभाग द्वारा भर्ती को लेकर जारी शेड्यूल के तहत आज 19 दिसंबर को 1000 महिला अभ्यार्थियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया था।

इसी तरह 20 दिसंबर को 1270 महिला अभ्यार्थी, 21 को 1270 महिला अभ्यार्थी, 22 को 1270 महिला अभ्यार्थी, 23 को 404 महिला अभ्यार्थी व 826 पुरुष अभ्यार्थियों को भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है। ऐसे ही 24 दिसंबर को 1280 पुरुष अभ्यार्थी, 25 को 1325 पुरुष अभ्यार्थी, 26 को 1325 पुरुष अभ्यार्थी, 27 को 1210 पुरुष अभ्यार्थी, 28 को 1335 पुरुष अभ्यार्थी, 29 को 1335 पुरुष अभ्यार्थी व अंतिम दिन 30 दिसंबर को 1061 पुरुष अभ्यार्थी भर्ती प्रकिया में हिस्सा लेंगे।

Bhushan Jewellers 2025

वहीं भर्ती प्रक्रिया के दौरान केवल अभ्यर्थियों को ही भर्ती स्थल पर प्रवेश की अनुमति दी गई है। नियमों के मुताबिक अभ्यार्थी को होल्डिंग एरिया में ही रिसीव किया जा रहा है, जहां उन्हें टोकन के साथ Refreshment Kit जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, पानी, जूस और खाने-पीने की सामग्री है, वो दी जा रही है। इसके साथ-साथ भर्ती प्रक्रिया के लिए कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है।

एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर पुलिस मुख्यालय स्व जारी सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि भर्ती के तहत Height, Chest, Long Jump, High Jump व अंत में Race आयोजित की जा रही है। एसपी ने बताया कि यदि कोई अभ्यार्थी किसी मामले में निर्णय से असंतुष्ट हो और अपील करना चाहे, तो वह भर्ती समिति के अध्यक्ष को लिखित रूप में आवेदन कर सकता है।

किसी भी अभ्यार्थी को ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की अनुमति के बिना यहां-वहां जाने की अनुमति नहीं है। एक जगह से दूसरी जगह पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के साथ ही जा सकता है।

Written by Newsghat Desk

उमंग फाउंडेशन ने मानवाधिकार आयोग से मजदूर की मौत के मामले में की शिकायत

उमंग फाउंडेशन ने मानवाधिकार आयोग से मजदूर की मौत के मामले में की शिकायत

हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर अज्ञात वाहन ने कुचला मोटरसाइकल सवार….

हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर अज्ञात वाहन ने कुचला मोटरसाइकल सवार….