नाहन। सिरमौर जिला में रविवार से एक्टिव केस फाइडिंग अभियान शुरू हो गया है, जिसके तहत जिला भर में 609 टीमें घर द्वार पर जाकर टीबी मरीजों की पहचान करेंगी। इसी के तहत धगेड़ा ब्लाॅक स्तर के इस अभियान की शुरूआत जिला मुख्यालय नाहन से की गई। नाहन में इस अभियान का शुभारंभ धगेड़ा ब्लाॅक की बीएमओ डा. मोनिषा ने किया।
दरअसल टीबी मरीजों की पहचान के लिए जिला भर में खंड स्तर पर 609 टीमें गठित की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर्स इत्यादि को शामिल किया गया है। पूरे अगस्त माह चलने वाले इस अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत व सभी गांव में घर-घर जाकर टीबी मरीजों की पहचान की जाएगी। इस संबंध में धगेड़ा ब्लाक की बीएमओ डा. मोनिषा ने खंड स्तर के अभियान की शुरूआत करते हुए बताया कि धगेड़ा ब्लाॅक में इस अभियान के तहत 101 टीमें गठित की गई है।