सिरमौर में एक स्मैक सप्लायर काबू में तो दूसरी ओर चार जुआरी दबोचे….
सिरमौर के नहान क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित कर पुलिस ने गश्त के दौरान 28 वर्षीय चिट्टा सप्लायर को हिरासत में लिया है। वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार युवकों को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद गश्त के दौरान यह सूचना मिली की एक स्थानीय व्यक्ति निवासी मोहल्ला हरिपुर शहर में हेरोइन सप्लाई करता है। 28 वर्षीय युवक के पास 3 .11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
सूचना के आधार पर पुलिस दल ने स्थानीय व्यक्ति की शारीरिक तलाशी के दौरान उसके कब्जा से 3.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना नाहन में धारा- 21 NDPS अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।
वहीं,दूसरी और एक अन्य मामले में पुलिस चौकी कच्चा टैंक की टीम गश्त के दौरान इलाके में मौजूद थी तो गुप्त सूचना मिली कि वाल्मीकि बस्ती के पास शिव मंदिर के पिछली तरफ चार व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर पैसो का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी तो मौके पर चार स्थानीय व्यक्ति पैसों पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिनमें से एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही भाग निकला।जबकि अन्य तीन व्यक्तियों को पुलिस ने मौके पर पैसों और ताश के पत्तों सहित 3800 रुपए समेत हिरासत में लिया है।
वहीं,पुलिस ने चारों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मुक़दमा दर्ज किया गया है। तथा अन्य मामले पर एनडीपीसीए के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।