सिरमौर में करोड़ों रूपए का फर्जीवाड़ा, पीड़ितों ने सुनाया दुखड़ा, लगाए ये आरोप
नाहन। जिला सिरमौर में करीब पांच वर्ष पूर्व खोली गई सर्वहित को-ऑपरेटिव सोसायटी पर जिला के सैंकंड़ों लोगों के करोड़ों रुपए डकार जाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वहित को-ऑपरेटिव सोसायटी का सीएमडी जोकि पंजाब का रहने वाला है, ने जिला मुख्यालय नाहन के पक्का तालाब के समीप इस सोसायटी का मुख्य कार्यालय करीब पांच वर्ष पूर्व खोला था।
क्राइम : पांवटा साहिब में यूं घर से चल रहा था नशे का कारोबार, एक गिरफ्तार…
पावर कट : अब सिरमौर के इन इलाकों में सोमवार को को रहेगा पावर कट…
हिमाचल प्रदेश में फिर दर्दनाक हादसा, दो की मौत, एक गंभीर…
कथित आरोपी के द्वारा जिला सिरमौर के लगभग सभी उपमंडलों में इसकी सब ब्रांच भी खोली गई थी।
सिरमौर के भोले भाले बेरोजगार लोगों को रोजगार के सपने दिखाकर उन्हें एजेंट बनाया गया था।
यही नहीं सीएमडी द्वारा बाकायदा इस सोसायटी का पंजीकरण भी करवाया गया था। एजेंटों के मार्फत जिला के मजदूरों, दुकानदारों आदि को प्रतिदिन की आरडी के हिसाब से उनके खाते खोले गए और उनकी मेहनत की कमाई को जमा किया गया।
पास पड़ोस : यहां आज से खुल गए स्कूल, 9वीं से 12वीं तक लगेंगी कक्षाएं…
अब हिमाचल में दाखिल होने से पहले पर्यटकों को गुजरना होगा तलाशी के दौर से
वारदात : अब कूड़े के ढेर में मिला मासूम, यूं लगाया था ठिकाने…
जब उनकी आरडी मैच्योर हुई तो उसके बाद करीब जिला के निवेशकों का साढ़े चार करोड़ रुपए से अधिक रूपए लेकर सीएमडी फरार हो गया।
इस धोखेबाजी को लेकर सोसायटी के एजेंटों द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में अतर सिंह बेदी के नाम एफआईआर दर्ज भी करवाई गई।
मौसम अलर्ट : हिमाचल प्रदेश में 21 तक बरसेंगे मेघ…
Job Alert : सिरमौर में इन 39 पदों पर होगी भर्ती, कांउसिलग की तिथि तय…
पांवटा साहिब : यमुना घाट पर तैनात किए 6 गोताखोर.…
मगर करीब एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक न तो लोगों का पैसा मिला है और न ही पुलिस आरोपी को पकड़ पाई है।
शुक्रवार को सोसायटी के एजेंट मनीष कुमार नाहन, राजगढ़ से विक्रम सिंह सहित करीब दर्जनों पीड़ितों के द्वारा मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा गया।
पांवटा साहिब : युवक ने की ऐसी हरकत, महिला बीच सड़क चप्पल से की धुनाई…
पांवटा साहिब पुलिस इन एक्शन, 300 चालान कर एक लाख से अधिक जुर्माना वसूला..
मनीष कुमार ने बताया कि उनके व उनके ग्राहकों के साथ एक बड़ा धोखा हुआ है। सोसायटी का सीएमडी बड़ा ही शातिर किस्म का व्यक्ति है।
उन्होंने बताया कि पीड़ितों में कई लोग ऐसे भी हैं, जिनकी आरडी को मैच्योर हुए दो से तीन वर्ष हो चुके हैं। मगर अभी तक उनका पैसा नहीं दिया गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान कुछ पीड़ितों का तो रो-रोकर भी बुरा हाल था।
पांवटा साहिब : अम्बोन में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची प्रशासन की टीम..
इस मौके पर पीड़ित मनीष कुमार, सुखदेव सिंह, सुमित कुमार, कमल कुमार, भगत राम, भावना शर्मा, चमन शर्मा, दर्शन, राकेश सहित अन्य मौजूद रहे। उधर जिला पुलिस के मुताबिक इस मामले में शिकायत मिलेगी, तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।