in

सिरमौर में कोरोना काल के दौरान अनाथ बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से जोड़ने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

सिरमौर में कोरोना काल के दौरान अनाथ बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से जोड़ने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

सिरमौर में कोरोना काल के दौरान अनाथ बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से जोड़ने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

योजना का लाभ लेने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से करें ऑनलाइन आवेदन या 1098 पर करें संपर्क

जिला सिरमौर में कोरोना काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत मदद मुहैया कराई जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी।

उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में कोरोना काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों को इस योजना से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनाथ बच्चों की बारे में जानकारी मुहैया करवाएंगी।

Indian Public school

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कोविड-19 महामारी में केवल माता या केवल पिता या माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों की देखभाल की जाएगी तथा उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से ऐसे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को सक्षम किया जाएगा। इन बच्चों का बैंक खाता खोला जाएगा।

Bhushan Jewellers 2025

खाता खोलने के दिन बच्चे की उम्र 18 वर्ष से कम होने पर जिला दण्डाधिकारी को अभिभावक के रूप में रखते हुए बच्चे के साथ संयुक्त खाता खोला जाएगा। यदि बच्चे ने इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है तो खाता उनके नाम से खोला जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि ऐसे बच्चों के रिश्तेदार व बच्चे स्वयं भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा 1098 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बच्चों को शिक्षा सुविधा के साथ-साथ फंड की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। 10 वर्ष तक बच्चे को निकटतम केंद्रीय विद्यालय या एक निजी स्कूल में डे स्कॉलर के रूप में प्रवेश दिया जाएगा। अगर बच्चे को किसी निजी स्कूल में भर्ती कराया जाता है तो शिक्षा के अधिकार के मानदंडों के अनुसार फीस पीएम केयर्स से दी जाएगी।

स्कूल वर्दी, पाठ्यपुस्तकों और नोटबुक पर खर्च के लिए भी पीएम केयर्स से भुगतान किया जाएगा। ऐसे बच्चे, जिनकी आयु 18 वर्ष है, उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी व उनके 23 वर्ष के होने के बाद पीएम केयर्स से प्रति बच्चे को 10 लाख का फंड मुहैया करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, अनाथ बच्चों को आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके साथ-साथ आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा भी उपलब्ध करवाया जाएगा जिसका प्रीमियम सरकार वहन करेगी।

उपायुक्त ने जिला के सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से या 1098 पर साझा करें ताकि कोरोना काल के दौरान अनाथ हुआ कोई भी बच्चा इस योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल की बेटी बलजीत कौर ने माउंट एवरेस्ट पर पहुंच फहराया हिंदुस्तान का झंडा…

हिमाचल की बेटी बलजीत कौर ने माउंट एवरेस्ट पर पहुंच फहराया हिंदुस्तान का झंडा…

मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना से पांवटा साहिब के राकेश के सपनों ने भरी उड़ान, पढ़ें कैसे…

मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना से पांवटा साहिब के राकेश के सपनों ने भरी उड़ान, पढ़ें कैसे…