सिरमौर में दर्दनाक हादसा, चलती पिकअप का दरवाजा खुलने से बाहर गिरी गर्भवती, मौत
मृतक महिला के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, कहा हो सकती है हत्या की साजिश
पुलिस मामले की जांच में जुटी, शव का करवाया पोस्टमार्टम…
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां चलती पिकअप से गिर जाने से गर्भवती महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
यहां उपमंडल राजगढ़ के तहत आने वाले गिरी पुल से राजगढ़ आ रही पिकअप का दरवाजा खुलने से एक महिला की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बीते दिन युवक प्रेमपाल नौहराधार अपनी पत्नी मंजू और बेटी के साथ सोलन के नौणी से नौहराधार आ रहा था। इस दौरान खालटू नामक स्थान पर पहुंचते ही अचानक पिकअप का दरवाजा खुल गया।
सेब से भरी पिकअप नदी में डूबी, एक शव बरामद दो लापता…
हादसा : बंदूक से चली गोली, एक गंभीर, हायर सेंटर किया रैफर…
इस दौरान महिला पिकअप से बाहर सड़क पर गिर गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। महिला पांच महीने की गर्भवती भी थी।
उधर मृतक महिला के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के भाई योगराज ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी बहन मंजू के साथ उसका जीजा अक्सर मारपीट करता था।
यही कारण है कि परिजनों को शक है कि सोची-समझी साजिश के तहत महिला को मौत के घाट उतारा गया है। इसे एक एक्सीडेंट का नाम दिया जा रहा है।
8 करोड़ से सुधरेगी कालाअंब की सड़कों की दशा : जीएस चौहान
स्वतंत्रता दिवस पर उद्योग मंत्री ने नाहन ध्वजा रोहण कर ली परेड़ की सलामी
वहीं मृतक महिला की मां सुमित्रा देवी ने कहा कि उसकी बेटी की हत्या उसके पति ने की है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने की बजाए उसे बचा रही है।
उधर डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने पूछे जाने पर बताया कि जिस जगह महिला पिकअप से गिरी है, पुलिस की जांच में ऐसा नहीं लगता कि महिला को धक्का दिया गया है।
फिर भी पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।